जेल से बाहर आते ही अनंत सिंह का बड़ा ऐलान, नीतीश कुमार की पार्टी से लड़ेंगे 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव

Published on: 06 Aug 2025 | Author: Gyanendra Sharma
बिहार की सियासत में 'छोटे सरकार' के नाम से मशहूर मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने जेल से रिहा होने के बाद बड़ा राजनीतिक ऐलान किया है. बुधवार को पटना हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बेऊर जेल से बाहर आए अनंत सिंह ने स्पष्ट किया कि वे 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के टिकट पर मोकामा सीट से मैदान में उतरेंगे.
जेल से रिहाई के बाद अनंत सिंह ने अपने इरादे जाहिर किए. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की और कहा, नीतीश जी ने जनता के लिए हर संभव काम किया है और आगे भी करते रहेंगे. वह अगले 25 साल तक बिहार के लिए काम करेंगे. हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ने के बारे में अभी तक नीतीश कुमार से उनकी कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई है.
मोकामा विधानसभा क्षेत्र में अनंत सिंह का दबदबा
अनंत सिंह का यह बयान बिहार की राजनीति में नई हलचल पैदा कर सकता है. मोकामा विधानसभा क्षेत्र में उनका मजबूत जनाधार रहा है, और उनकी वापसी क्षेत्रीय राजनीति में नए समीकरण बना सकती है. अनंत सिंह ने अपने पुराने गढ़ मोकामा से ही चुनाव लड़ने की बात दोहराई, जिसे वे पहले भी कई बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
अनंत सिंह का राजनीतिक इतिहास विवादों से भरा रहा है, लेकिन मोकामा और आसपास के क्षेत्रों में उनकी लोकप्रियता और प्रभाव को नकारा नहीं जा सकता. उनकी रिहाई के बाद समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है, और उनके इस ऐलान ने 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी माहौल को और गर्म कर दिया है.