Madhya Pradesh Murder Case: पत्नी से अवैध संबंध के शक में आधी रात में पकड़कर पेड़ पर बांधा, बेल्ट-डंडों से की एक घंटे तक पिटाई, तड़प-तड़प कर निकली जान

Published on: 06 Aug 2025 | Author: Km Jaya
Madhya Pradesh Murder Case: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के खालवा क्षेत्र में एक 35 वर्षीय व्यक्ति की अवैध संबंध के शक में बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतक देवीराम बंजारा एक भजन मंडली में ढोलक बजाने का काम करता था और खेतीहर मजदूर था. प्राथमिक जांच के अनुसार, देवीराम की एक आदिवासी व्यक्ति की पत्नी से नजदीकियां बढ़ गई थीं, जिससे नाराज होकर आरोपी ने अपने साले के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
मीडिया रिपोर्टेस के मुताबिक घटना सोमवार और मंगलवार की रात के बीच हुई, जब करीब 3 बजे आदिवासी व्यक्ति ने देवीराम को अपने घर के बाहर पकड़ा. इसके बाद दोनों आरोपियों ने मिलकर देवीराम को एक पेड़ से बांधा और पहले चमड़े की बेल्ट से तथा फिर डंडों से करीब एक घंटे तक बेरहमी से पीटा. घायल देवीराम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
खंडवा के पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि देवीराम बंजारा, जो कि एक पिछड़ी जाति से थे, गांव की भजन मंडली में सक्रिय थे और कृषि मजदूर के रूप में काम करते थे. उनका एक 12 वर्षीय बेटा भी है. कुछ समय पहले उन्होंने एक आदिवासी महिला से संबंध बना लिए थे, जिसके कारण महिला का पति नाराज था और उसने देवीराम को कई बार चेतावनी भी दी थी.
मात्र दस दिन पहले भी हुई थी एक हत्या
पुलिस का कहना है कि इस चेतावनी के बावजूद देवीराम का महिला से संपर्क बना रहा, जिसके बाद यह क्रूरतम वारदात सामने आई. इससे मात्र दस दिन पहले रतलाम जिले में एक 17 वर्षीय अनुसूचित जाति के छात्र को एक लड़की से प्रेम संबंध के चलते पेड़ से बांधकर पीटा गया था और उसका सिर मुंडवा कर उसकी हत्या कर दी गई थी. उस मामले में भी सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए थे.