Jammu Kashmir Accident: जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर बस दुर्घटना, एक की मौत, 9 लोग घायल

Published on: 06 Aug 2025 | Author: Reepu Kumari
Jammu Kashmir Accident: उधमपुर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई बस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए, उधमपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भट्ट ने बताया. घायलों को इलाज के लिए उधमपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
उधमपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भट ने जानकारी दी कि सभी घायलों को तुरंत उधमपुर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. अस्पताल प्रशासन के अनुसार कुछ घायलों की स्थिति गंभीर है, जिन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.
राहत और बचाव कार्य
घटना के बाद पुलिस बल और आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंची और घायलों को बस से बाहर निकालने का कार्य शुरू किया. स्थानीय लोगों ने भी राहत कार्यों में बढ़-चढ़कर मदद की.
ये सड़क, जो जम्मू और श्रीनगर को जोड़ती है, अक्सर खराब मौसम और ओवरलोडिंग के कारण दुर्घटनाओं का गवाह बनती है. प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और यातायात को अस्थायी रूप से डायवर्ट कर दिया गया है.
यह हादसा एक बार फिर बताता है कि पहाड़ी इलाकों में यातायात नियमों का पालन और वाहन की गुणवत्ता की जांच कितनी जरूरी है.