Mandakini Father Joseph Passes Away: 'राम तेरी गंगा मैली' फेम मंदाकिनी के पिता का निधन, सोशल मीडिया पर छलका दर्द

Published on: 03 Jul 2025 | Author: Babli Rautela
Mandakini Father Joseph Passes Away: 1985 की सुपरहिट फिल्म राम तेरी गंगा मैली में अपनी यादगार रोल 'गंगा' के लिए मशहूर पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाकिनी ने अपने पिता जोसेफ को खो दिया. यह दुखद घटना 2 जुलाई 2025 की सुबह हुई. इस दुखद समाचार को साझा करते हुए मंदाकिनी ने सोशल मीडिया पर एक हृदयस्पर्शी संदेश लिखा, जिसने उनके फैंस को भावुक कर दिया.
मंदाकिनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पिता की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'आज मेरा दिल टूट गया है... मैंने आज सुबह अपने प्यारे पिता को खो दिया. इस अलविदा के दर्द को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. आपके अंतहीन प्यार, ज्ञान और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद, पापा. आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे.' यह संदेश उनके पिता के लिए उनकी गहरी संवेदनाओं को दर्शाता है.
मंदाकिनी का पारिवारिक और निजी जीवन
मंदाकिनी, जिनका असली नाम यास्मीन जोसेफ है, उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक ब्रिटिश पिता और हिमाचली मां के घर जन्मी थीं. उन्होंने डॉ. काग्यूर टी. रिनपोछे ठाकुर से शादी की, जो एक पूर्व बौद्ध भिक्षु और तिब्बती हर्बल सेंटर के संचालक हैं. दंपति के दो बच्चे हैं - बेटा रब्बिल और बेटी रब्जे इनाया. मंदाकिनी का जीवन विवादों से भी घिरा रहा, खासकर 1990 के दशक में जब उनका नाम गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से जोड़ा गया. हालांकि, उन्होंने साफ किया कि उनकी मुलाकात हुई थी, लेकिन कोई रिश्ता नहीं था.
मंदाकिनी का फिल्मी सफर
मंदाकिनी ने डांस डांस, कहां है कानून, और प्यार करके देखो जैसी फिल्मों में मिथुन चक्रवर्ती, आदित्य पंचोली और गोविंदा जैसे सितारों के साथ काम किया. 2022 में उन्होंने अपने बेटे रब्बिल ठाकुर के साथ म्यूजिक वीडियो मां ओ मां से वापसी की. इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए मंदाकिनी ने ईटाइम्स से कहा, 'मैं डायरेक्टर साजन अग्रवाल जी के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं. मां ओ मां एक बहुत ही खूबसूरत गाना है और मुझे तुरंत इससे प्यार हो गया. इस गाने की सबसे अच्छी बात यह है कि मेरा बेटा इसमें मुख्य भूमिका निभा रहा है.'
मंदाकिनी के इस दुखद नुकसान पर उनके फैंस और सहकर्मी सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. उनके पिता के निधन ने न केवल उनके परिवार, बल्कि उनके फैंस को भी गहरी चोट पहुंचाई है.