Russia Ukraine War: यूक्रेन के पोल्टावा शहर में रूस ने किया ईरान के ड्रोन से हमला, वीडियो में देखें कैसे दहल गया शहर?

Published on: 03 Jul 2025 | Author: Hemraj Singh Chauhan
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रोकने की कोशिश अमेरिका समेत कई देश भले ही कर रहे हैं. लेकिन दोनों देशों के बीच जंग लगातार भयानक रूप ले रही है. रूस ने यूक्रेन के पोल्टावा शहर में ड्रोन से ताजा हमले किए हैं. इस हमले का वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि शाहेद ड्रोन से हमले के बाद कैसे चारों तरफ धुंए का गुबार नजर आ रहा है.
रूस ने ये हमला पोल्टावा में स्थित यूनाइटेड सिटी रिक्रूटमेंट एंड सोशल सपोर्ट सेंटर की इमारत में किया है. इसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है,जिसमें नागरिक भी शामिल हैं. कई लोग इस भयानक हमले में घायल भी हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूक्रेन के सशस्त्र बलों के ग्राउंड फोर्सेज ने टेलीग्राम पर इस हमले की सूचना दी है.
9 बजे रूस ने किया हमला
इसमें बताया गया है कि गुरुवार, 3 जुलाई को लगभग 9 बजे दुश्मन (रूस) ने पोल्टावा शहर पर हमला किया. इस हमले की वजह से पोल्टावा यूनाइटेड सिटी रिक्रूटमेंट एंड सोशल सपोर्ट सेंटर की इमारत में आग लग गई. इसके अलावा ड्रोन से एक और हमले की खबर है. इस हमले में प्रादेशिक भर्ती केंद्र के पास एक निजी आवासीय भवन में आग लग गई.
Удар по ТЦК в м. Полтава https://t.co/GLExONwKU2 pic.twitter.com/cg6ZO23wE0
— Анатолій Штефан (Штірліц) (@Shtirlitz53) July 3, 2025
ईरान ने डिजाइन किए हैं शाहेद ड्रोन
शाहेद ड्रोन की बात करें तो इन्हें ईरान ने डिजाइन किया है. रूस ने इन ड्रोन की मदद से यूक्रेन पर लगातार कई हमले किए हैं. रूस की बात करें तो उसने अपना ड्रोन उत्पादन बढ़ाया है, जिससे यूक्रेन की एयर डिफेंस के लिए परिस्थितियां काफी चुनौतीपूर्ण हो गई है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने रूसी अर्थव्यवस्था पर प्रतिबंध लगाने की अपील की है. इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव फिर से गहरा सकता है.