IND vs ENG: शुभमन गिल ने 'क्रिकेट के भगवान' का भी तोड़ दिया रिकॉर्ड, 250 रन बनाकर SENA देशों में रचा इतिहास

Published on: 03 Jul 2025 | Author: Garima Singh
IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने एक पारी में 250 रनों की शानदार पारी खेलकर न केवल कई रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि टेस्ट क्रिकेट में नए कीर्तिमान स्थापित किए. यह कारनामा उन्होंने 350 गेंदों का सामना करते हुए 29 चौकों और 3 छक्कों की मदद से अंजाम दिया.
शुभमन गिल ने 25 साल और 298 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की, जिसके साथ वह टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले एशियाई कप्तान बन गए हैं. इतनी कम उम्र में यह कारनामा करने वाले गिल भारत के सबसे युवा कप्तानों में शामिल हो गए हैं.
2⃣5⃣0⃣ up and going strong! 💪 💪
— BCCI (@BCCI) July 3, 2025
Captain Shubman Gill is putting on a super show! 👌👌#TeamIndia approaching 550.
Updates ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/RPbZghfLzE
गिल ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड
गिल ने इस पारी के साथ एक और अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह उपमहाद्वीप के बाहर टेस्ट क्रिकेट में 250 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 2004 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में 241* रनों की पारी खेली थी. गिल ने इस रिकॉर्ड को तोड़कर भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज कर लिया.
भारत के लिए 250+ रन बनाने वाले दिग्गज
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 250 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में गिल का नाम शामली हो गया है . गिल से पहले वीरेंद्र सहवाग (4 बार), वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, करुण नायर और विराट कोहली (1-1 बार) दोहरा शतक या उससे ज्यादा रन बनाए हैं .