पहले ही मत तय कर...ऋषभ पंत ने शुभमन गिल को लगाई फटकार? देखें स्टंप माइक में कैद हुई पूरी बात का Video

Published on: 03 Jul 2025 | Author: Gyanendra Sharma
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन शुभमन गिल ने शतक लगाया. कप्तानी पारी से भारत मजबूत स्थिति में है. हालांकि जब ऋषभ पंत ने क्रीज पर थे तो कुछ समय के लिए विकेट गिरने का खतरा पैदा हुआ. बदलती गति और नरम होती गेंद के बीच, दोनों ने क्रीज पर एक दूसरे मजेदाक बात की जो स्टंप माइक में कैद हो गया.
पंत को गिल से यह कहते हुए सुना गया, देख लेंगे कॉल पे पहले ही मत तय करो कुछ भी. कॉल रखेंगे एक. यह बातचीत तब हुई जब पंत ने देखा कि गेंद अपनी कठोरता खो चुकी है और अब ऑफ-साइड में अच्छी तरह से नहीं जा रही है, जिससे तेजी से सिंगल लेना जोखिम भरा हो गया है. स्ट्राइकर के छोर पर गिल इस बात से सहमत दिखे, उन्होंने संकेत दिया कि वे तेज सिंगल्स के लिए जोर नहीं देंगे.
गलत शॉट खेलकर आउट हुए पंत
गिल ने सीरीज में अपना दूसरा शतक बनाया और पहले दिन स्टंप्स तक 114 रन बनाकर नाबाद रहे. पंत, हालांकि शोएब बशीर की गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उन्होंने पहले ही अपने इरादे और प्रभाव की झलक दिखा दी थी। उस समय खेल की स्थिति नाजुक थी। भारत ने लगातार विकेट खो दिए.
गिल का शतक
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने के बाद गिल पर टीम चयन को लेकर दबाव था, लेकिन कप्तान ने धैर्यपूर्ण पारी खेली और आत्मविश्वास से भरे स्ट्रोक खेलते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों पर कोई गलती नहीं की. गिल ने अपना सातवां टेस्ट शतक बनाने के लिए 199 गेंदें लीं. दिन का खेल समाप्त होने तक 114 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि स्टंप्स के समय उनके साथ रविंद्र जडेजा (नाबाद 41) भी थे। दिन के अंत तक भारत ने 310/5 का स्कोर बना लिया.