Ramayana: '2000 करोड़ छापेगी फिल्म...', 'रामायण' की पहली झलक ने मचाया तहलका, रणबीर कपूर की फिल्म को लेकर फैंस ने कर दी भविष्यवाणी

Published on: 03 Jul 2025 | Author: Antima Pal
Ramayana Box Office Collection: रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश स्टारर 'रामायण' की पहली झलक 3 जुलाई 2025 को रिलीज हो चुकी है और इसने फैंस के बीच तहलका मचा दिया है. नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट माना जा रहा है. 7 मिनट के शो-रील और 3 मिनट के टीजर ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. सोशल मीडिया पर फैंस इसे 'बॉक्स ऑफिस तूफान' बता रहे हैं और कईयों का दावा है कि यह फिल्म 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकती है.
'रामायण' की पहली झलक ने मचाया तहलका
'रामायण' में रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी सीता और यश रावण की भूमिका में हैं. सनी देओल हनुमान, लारा दत्ता कैकेयी और रकुल प्रीत सिंह शूर्पणखा के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म का भव्य सेट, हॉलीवुड स्तर के विजुअल इफेक्ट्स और ए.आर. रहमान व हंस जिमर का संगीत इसे एक वैश्विक सिनेमाई अनुभव बनाने का वादा करता है. फिल्म के निर्माता नमित मल्होत्रा और यश ने इसे दो हिस्सों में रिलीज करने की घोषणा की है. पहला हिस्सा दीवाली 2026 और दूसरा दीवाली 2027 में रिलीज होगा.
THE WAIT IS OVER... RAMA VS RAVANA – 'RAMAYANA' GLIMPSE OUT NOW... DIWALI 2026 RELEASE... Watch the first glimpse of #Ramayana here.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 3, 2025
Directed by #NiteshTiwari... Produced by #NamitMalhotra.#Ramayana release date...
Part 1: #Diwali2026
Part 2: #Diwali2027#RamayanaMovie |… pic.twitter.com/pbbEHxrmMg
THE WAIT IS OVER... RAMA VS RAVANA – 'RAMAYANA' GLIMPSE OUT NOW... DIWALI 2026 RELEASE... Watch the first glimpse of #Ramayana here.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 3, 2025
Directed by #NiteshTiwari... Produced by #NamitMalhotra.#Ramayana release date...
Part 1: #Diwali2026
Part 2: #Diwali2027#RamayanaMovie |… pic.twitter.com/pbbEHxrmMg
फिल्म का बजट करीब 835 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जो इसे भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बनाता है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने टीजर देखकर इसे 'ऐतिहासिक' बताया और कहा कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मास्टरपीस होगा. सोशल मीडिया पर फैंस ने इसे 'बॉक्स ऑफिस पर बवंडर' करार दिया. कुछ यूजर्स ने लिखा, "रणबीर और यश की जोड़ी कमाल करेगी, यह फिल्म ग्लोबल लेवल पर हिट होगी.
Bollywood is on the way to get its 2nd 2000cr movie 💥 #Ramayana #RamayanaMovie #RanbirKapoor pic.twitter.com/0lGML3w87O
— osaf_11 (@osaf07) July 3, 2025
हालांकि कुछ लोगों ने रणबीर के राम के किरदार पर सवाल उठाए, लेकिन ज्यादातर फैंस का मानना है कि नितेश तिवारी की यह फिल्म भारतीय संस्कृति को दुनिया भर में गौरवान्वित करेगी. 'रामायण' की यह भव्य प्रस्तुति न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है.