Ramayana: रणबीर कपूर को बनाया राम, यश को बनाया रावण, कौन हैं इंडिया की सबसे बड़ी फिल्म 'रामायण' को प्रोड्यूस करने वाले नमित मल्होत्रा?

Published on: 03 Jul 2025 | Author: Antima Pal
Ranbir Kapoor Ramayana: नमित मल्होत्रा भारतीय सिनेमा और हॉलीवुड में एक बड़ा नाम हैं, जो नीतेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' के निर्माता हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम और यश रावण की भूमिका में नजर आएंगे. नमित का सफर प्रेरणादायक है, जो मुंबई में एक गैराज से शुरू हुआ और आज उनकी कंपनी ने आठ ऑस्कर पुरस्कार जीते हैं.
कौन हैं 'रामायण' को प्रोड्यूस करने वाले नमित मल्होत्रा?
नमित का जन्म एक फिल्मी परिवार में हुआ. उनके पिता नरेश मल्होत्रा एक निर्माता थे और दादा एम.एन. मल्होत्रा 1953 की फिल्म 'झांसी की रानी' के सिनेमैटोग्राफर थे, जो भारत की पहली रंगीन फिल्मों में से एक थी. नमित ने कंप्यूटर ग्राफिक्स की पढ़ाई की और 1995 में अपने पिता के गैराज में 'वीडियो वर्कशॉप' नाम की एक छोटी सी पोस्ट-प्रोडक्शन कंपनी शुरू की. उनके तीन शिक्षकों ने इस शुरुआत में उनका साथ दिया. उनकी मेहनत और दूरदृष्टि ने 'प्राइम फोकस लिमिटेड' को जन्म दिया, जो आज दुनिया की सबसे बड़ी स्वतंत्र मीडिया सर्विस कंपनी है.
आठ ऑस्कर कर चुके अपने नाम
नमित की कंपनी 'डीएनईजी' (डबल नेगेटिव) ने हॉलीवुड में क्रांति ला दी. इसने 'इंटरस्टेलर', 'ड्यून', 'टेनेट', 'ब्लेड रनर 2049', 'एक्स मशीन', 'फर्स्ट मैन', 'इनसेप्शन' और 'ड्यून: पार्ट टू' जैसी फिल्मों के लिए बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स के लिए आठ ऑस्कर जीते. 'रामायण' के लिए नमित ने 835 करोड़ रुपये का बजट रखा है, जिसे भारतीय सिनेमा का सबसे महंगा प्रोजेक्ट माना जा रहा है. यह फिल्म दो भागों में रिलीज होगी, पहला भाग दिवाली 2026 और दूसरा 2027 में.
गैराज से शुरू हुआ सफर ऑस्कर तक
नमित का सपना है कि 'रामायण' भारतीय संस्कृति को वैश्विक मंच पर ले जाए, जैसे 'ओपनहाइमर' और 'फॉरेस्ट गंप' ने किया. उनके नेतृत्व में 'डीएनईजी' इस फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स को बेजोड़ बनाने में जुटा है. यश की प्रोडक्शन कंपनी 'मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स' के साथ मिलकर नमित इस फिल्म को एक ऐतिहासिक सिनेमाई अनुभव बनाना चाहते हैं. नमित की कहानी यह साबित करती है कि मेहनत और सपनों के दम पर एक गैराज से शुरू हुआ सफर ऑस्कर तक पहुंच सकता है.