शाहरुख खान करेंगे मार्वल यूनिवर्स में एंट्री? वायरल पोस्ट ने बढ़ाई फैंस के दिलों की धड़कन

Published on: 29 Apr 2025 | Author: Princy Sharma
Shahrukh Khan To Join Marvel: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान अब हॉलीवुड की ओर कदम बढ़ाते नजर आ सकते हैं. खबर है कि शाहरुख मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) में नजर आ सकते हैं. मार्वल लीक्स नाम के एक एक्स अकाउंट ने दावा किया है कि बॉलीवुड सुपरस्टार अपनी हॉलीवुड फिल्मों के लिए मार्वल मूवी मेकर्स से बातचीत कर रहे हैं. हालांकि, यह साफ कर दिया गया है कि यह प्रोजेक्ट आने वाली फिल्म 'एवेंजर्स: डूम्सडे' का हिस्सा नहीं है. अगर यह खबर सच साबित होती है तो शाहरुख उन चुनिंदा बॉलीवुड सितारों में शामिल हो जाएंगे जो मार्वल फिल्मों का हिस्सा बन चुके हैं.
मार्वल लीक्स ने ट्वीट में लिखा, 'खबर/अटकलें: शाहरुख खान फ्यूचर प्रोजेक्ट के लिए मार्वल स्टूडियोज से शुरुआती बातचीत कर रहे हैं (यह एवेंजर्स: डूम्सडे नहीं है).' इस ट्वीट ने फैन्स के बीच हलचल मचा दी. हालांकि, मार्वल स्टूडियोज या शाहरुख की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अगर यह खबर सच साबित होती है तो शाहरुख फरहान अख्तर, हरीश पटेल और मोहन कपूर जैसे स्टार्स की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.
NEWS/RUMOR: Shah Rukh Khan ( SRK ) is Rumored to be in early talks with Marvel Studios for a role in a future project ( NOT AVENGERS DOOMSDAY ). pic.twitter.com/fRSKSVACUt
— Marvel Leaks (@MarvelLeaks22) April 28, 2025
SRK को खूब पसंद करते हैं मार्वल स्टार्स
मार्वल फिल्मों में काम कर चुके कई एक्टर शाहरुख खान को काफी पसंद करते हैं. हाल ही में 'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड' स्टार एंथनी मैकी ने शाहरुख को अपना पसंदीदा बॉलीवुड सेलिब्रिटी बताया. उन्होंने कहा कि वह शाहरुख के साथ भारत के किसी आईलैंड पर जाना चाहेंगे. इसके अलावा डॉक्टर स्ट्रेंज यानी बेनेडिक्ट कंबरबैच ने भी शाहरुख के टैलेंट की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि शाहरुख जैसे सितारे मार्वल की दुनिया में बड़ा योगदान दे सकते हैं.
शाहरुख खान की बॉलीवुड फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो डंकी के बाद शाहरुख खान अब 'किंग' में नजर आएंगे. सुपरस्टार के साथ अभिषेक बच्चन और सुहाना खान नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं, जिन्होंने 'पठान', 'वॉर' और 'फाइटर' जैसी फिल्में बनाई हैं. पहले इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने इस प्रोजेक्ट से खुद को अलग कर लिया.