Shahid Kapoor Film: दिशा पाटनी संग ठुमके लगाएंगे शाहिद कपूर, विशाल भारद्वाज की फिल्म में हुई एक्ट्रेस की एंट्री

Published on: 02 Jul 2025 | Author: Antima Pal
Shahid Kapoor Film: मशहूर फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज ने अपनी अपकमिंग फिल्म में अभिनेत्री दिशा पाटनी की खास भूमिका की अनाउसमेंट की है, जिसमें शाहिद कपूर मुख्य किरदार में नजर आएंगे. यह खबर प्रशंसकों के बीच उत्साह पैदा कर रही है, क्योंकि यह पहली बार होगा जब दिशा और शाहिद स्क्रीन पर एक साथ दिखेंगे. फिल्म, जो एक एक्शन थ्रिलर है, में दिशा पाटनी एक विशेष कैमियो रोल में नजर आएंगी. विशाल भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर दिशा के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर करते हुए इस खबर की पुष्टि की और बताया कि यह रोल खास तौर पर उनके लिए लिखा गया है.
दिशा पाटनी संग ठुमके लगाएंगे शाहिद कपूर
रिपोर्ट्स के अनुसार दिशा इस फिल्म में दो शानदार डांस नंबर्स में शाहिद कपूर के साथ नजर आएंगी. ये गाने बड़े पैमाने पर बनाए गए हैं, जिनमें शानदार सेट्स और जोरदार कोरियोग्राफी होगी. दोनों गानों में शाहिद और दिशा की केमिस्ट्री दर्शकों के लिए एक शानदार अनुभव होने वाली है. शाहिद, जो अपनी शानदार डांसिंग स्किल्स के लिए जाने जाते हैं और दिशा, जो अपनी एनर्जी परफॉर्मेंस के लिए मशहूर हैं, इन गानों में जबरदस्त ऊर्जा लाने वाले हैं. यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा भी फिल्म में आएंगे नजर
इस प्रोजेक्ट में शाहिद कपूर के साथ तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा जैसे शानदार कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखेंगे. विशाल भारद्वाज और शाहिद की जोड़ी पहले भी 'कमीने', 'हैदर' और 'रंगून' जैसी शानदार फिल्मों में काम कर चुकी है, जिसके कारण इस फिल्म से भी दर्शकों को बड़ी उम्मीदें हैं. दिशा पाटनी, जिन्होंने 'मलंग', 'बागी 2' और 'कल्कि 2898 AD' जैसी फिल्मों में अपनी प्रतिभा दिखाई, इस कैमियो के जरिए एक बार फिर चर्चा में हैं.
बता दें कि यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है. फैंस इस नई जोड़ी और विशाल भारद्वाज के अनोखे निर्देशन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.