Sikandar Box Office Collection Day 11: 'जाट' के आने से 'सिकंदर' हुआ पस्त! 11वें दिन सलमान खान की फिल्म ने की मामूली कमाई

Published on: 10 Apr 2025 | Author: Antima Pal
Sikandar Box Office Collection Day 11: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करने में कामयाब नहीं हो पाई है. यह फिल्म गुड़ी पड़वा यानी 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फिल्म ईद की छुट्टी के बावजूद अच्छी डिजिट में कमाई करने के लिए खूब मेहनत कर रही है. 11वें दिन 'सिकंदर' 1.50 करोड़ रुपये कमाकर ही हांफने लगी है.
'जाट' के आने से 'सिकंदर' हुआ पस्त!
'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे-वाइज सैकनिल्क द्वारा बताए गए शुरुआती अनुमानों के अनुसार सलमान खान की फिल्म सिकंदर भारत में 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.35 करोड़ रुपये कमा पाई है. बुधवार को फिल्म की ऑक्यूपेंसी दर केवल 6.69 प्रतिशत थी. फिल्म ने अब तक 107.10 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्शन किया है. यह वास्तव में सलमान खान की किसी फिल्म द्वारा बॉक्स ऑफिस पर खराब परफॉर्मेंस है.
यहां देखें 'सिकंदर' का पहले दिन से लेकर 11वें दिन का कलेक्शन-
'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 1- 26 करोड़ रुपये
'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 2- 29 करोड़ रुपये
'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 3- 19.5 करोड़ रुपये
'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 4- 9.75 करोड़ रुपये
'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 5- 6 करोड़ रुपये
'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 6- 3.5 करोड़ रुपये
'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 7- 3.75 करोड़ रुपये
'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 8- 2.92 करोड़ रुपये
'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 9- 1.75 करोड़ रुपये
'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 10- 1.50 करोड़ रुपये
'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 11- 1.35 करोड़ रुपये
फिल्म का टोटल कलेक्शन- 107.10 करोड़ रुपये
11वें दिन सलमान खान की फिल्म ने की मामूली कमाई
आपको बता दें 'सिकंदर' ने 'किसी का भाई किसी की जान' से बेहतर परफॉर्म किया है. हालांकि सलमान खान की हालिया रिलीज 'टाइगर 3' की कमाई से मेल नहीं खा सकी, जिसमें कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी थे. 'सिकंदर' की बात करें तो फिल्म का निर्देशन गजनी फेम एआर मुरुगादॉस ने किया है. सलमान खान अभिनीत इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल, सत्यराज, प्रतीक बब्बर, किशोर, जतिन सरना और संजय कपूर नजर आ रहे हैं. सिकंदर का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने अपने बैनर तले किया है.