TRP Report: 'अनुपमा' का छीना ताज, 'तारक मेहता' ने फिर मारी बाजी, टीआरपी में हुआ बड़ा उलटफेर

Published on: 03 Jul 2025 | Author: Antima Pal
TRP Report: हफ्ते 25 की टीआरपी रिपोर्ट सामने आ चुकी है और इस बार भारतीय टेलीविजन के दैनिक धारावाहिकों की रैंकिंग में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. इस हफ्ते की टीआरपी रेस में कुछ शोज ने अपनी मजबूत स्थिति बरकरार रखी, तो कुछ को नुकसान उठाना पड़ा. आइए जानते हैं इस हफ्ते के टॉप 10 शोज के बारे में.
'तारक मेहता' ने फिर मारी बाजी
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने एक बार फिर टॉप स्थान हासिल कर अपनी बादशाहत कायम रखी है. इस कॉमेडी शो की मजेदार कहानियां और किरदारों की शानदार केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. गोकुलधाम सोसाइटी की हल्की-फुल्की नोंकझोंक और कॉमेडी ने इसे नंबर 1 बनाए रखा है.
टीआरपी में हुआ बड़ा उलटफेर
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने इस हफ्ते शानदार परफॉर्म करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया और 'अनुपमा' को तीसरे स्थान पर धकेल दिया. रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. शो की इमोशनल कहानी और नये ट्विस्ट ने इसे टीआरपी चार्ट में ऊपर पहुंचाया.
'अनुपमा' का छीना ताज
'अनुपमा' को इस बार झटका लगा है. हमेशा टॉप पर रहने वाला यह शो तीसरे स्थान पर खिसक गया. रूपाली गांगुली के इस शो की कहानी में हाल के बदलाव दर्शकों को पूरी तरह जोड़ नहीं पाए, जिसके चलते इसकी टीआरपी में कमी आई.
'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' ने भी किया शानदार परफॉर्म
'उड़ने की आशा', 'झनक', और 'गुम है किसी के प्यार में' जैसे शोज भी टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे. इन शोज की दिलचस्प कहानियां और दमदार अभिनय दर्शकों को आकर्षित कर रहे हैं. वहीं 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' ने भी नॉन-फिक्शन शो के तौर पर शानदार परफॉर्म किया और टॉप 10 में अपनी जगह बनाई.
चैनल्स के बीच देखने को मिली कड़ी टक्कर
'मंगल लक्ष्मी', 'परिणीति', और 'शिव शक्ति: तप त्याग तांडव' जैसे शोज भी दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं. स्टार प्लस, कलर्स, और सोनी सब जैसे चैनल्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. कुल मिलाकर इस हफ्ते की टीआरपी रेस में कॉमेडी, ड्रामा, और रोमांस का शानदार मिश्रण देखने को मिला. दर्शकों का रुझान बदलते रहता है और आने वाले हफ्तों में यह देखना रोमांचक होगा कि कौन सा शो बाजी मारेगा.