6 May Weather Update: देशभर में प्री-मॉनसून की आहट, UP-बिहार समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Published on: 06 May 2025 | Author: Ritu Sharma
Weather Update Today 6 May 2025: देश के कई हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ली है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी-बिहार तक बारिश और आंधी का असर देखा जा रहा है. गर्मी से बेहाल लोगों को इस बदलाव से बड़ी राहत मिली है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती सिस्टम के प्रभाव से उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और दक्षिण भारत में आज भी बारिश, तेज हवाओं और आंधी की संभावना बनी हुई है.
दिल्ली-एनसीआर में रहेगा येलो अलर्ट
बता दें कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज भी आंशिक बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि कुछ जगहों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. धूल भरी आंधी और 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. अधिकतम तापमान 36-38 डिग्री और न्यूनतम 25-27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
पंजाब-हरियाणा में तेज हवाओं की चेतावनी
वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के असर से पंजाब और हरियाणा में भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा. दोनों राज्यों में तेज हवाओं (40-50 किमी/घंटा) और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. दिन का तापमान 37 डिग्री के आसपास रह सकता है.
राजस्थान में लू और बारिश दोनों का असर
राजस्थान में मौसम मिश्रित रहेगा. पश्चिमी हिस्सों में लू थोड़ी कम होगी, लेकिन पूर्वी जिलों में तापमान 40-42 डिग्री तक जा सकता है. कुछ क्षेत्रों में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश भी हो सकती है. 50-60 किमी/घंटा की हवाएं चलने का अनुमान है.
यूपी-बिहार में बारिश और ओला गिरने का अलर्ट
उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, आगरा और आजमगढ़ जैसे शहरों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं. अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री रह सकता है. वहीं बिहार में भी मौसम बिगड़ सकता है, 50-60 किमी/घंटा की हवाओं और बिजली के साथ बारिश का अलर्ट है.
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के आसार
इसके अलावा, उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है. कुछ जगहों पर तेज हवाओं और ओलावृष्टि की भी चेतावनी है. ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड भी प्रभावित
मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में तेज हवाएं और बिजली के साथ बारिश का अनुमान है, जबकि पश्चिमी हिस्सों में लू चलती रहेगी. छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं.