बिहार छोड़ेंगे वैभव सूर्यवंशी? कोलकाता में हुए मैच में मिला इस राज्य से खेलने का प्रस्ताव

Published on: 06 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
बिहार के युवा क्रिकेट सनसनी, वैभव सूर्यवंशी, इन दिनों अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में तहलका मचा रहे हैं. महज 14 साल की उम्र में आईपीएल 2025 में 35 गेंदों पर शतक जड़कर उन्होंने इतिहास रच दिया. लेकिन अब उनके बिहार छोड़ने की खबरें सुर्खियों में हैं. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) ने वैभव को अपने साथ जोड़ने में रुचि दिखाई है, जिसके बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या वैभव बिहार छोड़कर बंगाल की ओर रुख करेंगे?
वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर गांव से ताल्लुक रखते हैं. हाल ही में, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने वैभव को बंगाल की ओर से खेलने का प्रस्ताव दिया है. सीएबी का मानना है कि अगर वैभव बंगाल की ओर से खेलते हैं, तो भारतीय चयनकर्ताओं की नजर उन पर जल्दी पड़ सकती है, जिससे उनका टीम इंडिया में चयन आसान हो सकता है.
हालांकि, यह खबर अभी आधिकारिक नहीं है. वैभव या उनके परिवार की ओर से बिहार छोड़ने के बारे में कोई बयान नहीं आया है. यह केवल एक कयास है, जो सीएबी के प्रस्ताव के बाद शुरू हुआ. लेकिन इस खबर ने बिहार के क्रिकेट प्रशंसकों के बीच हलचल मचा दी है.
बिहार से बाहर गए क्रिकेटरों का इतिहास
बिहार से पहले भी कई क्रिकेटरों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ी है, लेकिन उनमें से कई को बिहार छोड़कर दूसरे राज्यों की ओर रुख करना पड़ा. उदाहरण के लिए, ईशान किशन ने झारखंड का रास्ता चुना, जबकि मुकेश कुमार और आकाशदीप ने बंगाल की ओर से खेलकर अपनी पहचान बनाई. पूर्व भारतीय विकेटकीपर सबा करीम भी बंगाल से खेलकर टीम इंडिया तक पहुंचे. इसका कारण बिहार में क्रिकेट के लिए सीमित संसाधन और अवसर हैं. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) भले ही प्रतिभाओं को मौका दे रही हो, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित करने के लिए कई खिलाड़ियों को बड़े क्रिकेट बोर्डों का सहारा लेना पड़ता है.