केदारनाथ धाम में डीजे पर डांस, तेज आवाज और मंदिर परिसर में भांगड़ा, पुलिस ने दर्ज किया FIR

Published on: 06 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
केदारनाथ धाम का कपाट खुल गया है. हजारों श्रद्धालु हर दिन दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इस बीच एक वी़डियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियों में कुछ युवक मंदिर परिसर में डीजे पर डांस करते दिख रहे हैं. युवक वहां हंगामा मचा रहे हैं और भांगड़ा कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने पर मंदिर प्रशासन पर सवाल उठ रहा है.
डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे । निस्वार्थ भाव से मुझको केदारनाथ मंदिर के सामने नचवा दे ।
— Lusun Todariya (@LusunTodariyaUK) May 5, 2025
क्या केदारनाथ मंदिर प्रांगड़ में ऐसा करना सही है ?#Kedarnath #kedarnathtemple pic.twitter.com/ir5o7EGDnm
वी़डियो आने के बाद लोग इसका विरोध जता रहे हैं. अब रुद्रप्रयाग पुलिस ने इनसब पर एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने कहा कि हमने वीडियो देखा है जिसमें कुछ युवक मंदिर के पीछे गाने पर डांस कर रहे हैं और हंगामा मचा रहे है. इसे लेकर हम पूछताछ कर रहे हैं.
केदारनाथ धाम मे नाच गाना करके पवित्रता भंग करने वालों पर हुआ अभियोग पंजीकृत।
— Rudraprayag Police Uttarakhand (@RudraprayagPol) May 6, 2025
कपाट खुलने के पूर्व की है वीडियो।
रुद्रप्रयाग पुलिस की आम जनमानस से अपील है कि उक्तानुसार वीडियो केदारनाथ धाम की पवित्रता से जुड़ा है, कृपया इस वीडियो को प्रचारित-प्रसारित न करें। @uttarakhandcops pic.twitter.com/d4SviH2CXn
बता दें पिछले कुछ सालों में केदारनाथ भारी भीड़ पहुंच रही है. लोग वहां मंदिर के सामने रील बनाते और नाचते गाते दिखते हैं. बद्री केदार मंदिर समिति ने मंदिर के परिसर में रील और वीडियो बनाने पर बैन लगा दिया है. हालांकि अक्सर ऐसे वीडियो केदारनाथ से आ रहे हैं. युवक-युवतियां फिल्मी गानों पर डांस करते और धाम में हुड़दंग मचाते हैं.