'कब मौत आएगी...', 28 की उम्र में बिग बॉस फेम इस हसीना ने छोड़ी इंडस्ट्री, इस राह पर निकलने का किया फैसला

Published on: 06 May 2025 | Author: Antima Pal
Soniya Bansal Left Industry: 'बिग बॉस 17' से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस सोनिया बंसल ने पांच फिल्मों में काम करने के बाद इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि उनके पास काम और पैसा तो है, लेकिन उनके जीवन में शांति की कमी है. बाहर से आपके पास सब कुछ हो सकता है, लेकिन अगर आप अंदर से खाली हैं, तो यह बहुत ही अंधकारमय जगह है.'
28 की उम्र में बिग बॉस फेम सोनिया बंसल ने छोड़ी इंडस्ट्री
बता दें कि सोनिया बंसल ने पांच फिल्मों में काम करने के बाद अभिनय छोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि उनके पास काम और पैसा तो है, लेकिन उनके जीवन में शांति की कमी थी और अब वह एक लाइफ कोच बनना चाहती हैं और लोगों का मार्गदर्शन करना चाहती हैं. ईटाइम्स के साथ बातचीत में सोनिया ने शेयर किया 'हम दूसरों के लिए सब कुछ करने में इतने बिजी हैं कि हम खुद को भूल जाते हैं.'
उन्होंने कहा 'पैसा, शोहरत और पॉपुलैरिटी सब कुछ मेरे पास थी. लेकिन मेरे पास शांति नहीं थी और अगर आप शांति में नहीं हैं तो आप पैसे का क्या करेंगे? आपके पास बाहरी तौर पर सब कुछ हो सकता है, लेकिन अगर आप अंदर से खाली हैं, तो सब बेकार है.'
आध्यात्मिक की राह पर निकलेगी एक्ट्रेस
अब वह लाइफ कोच और आध्यात्मिक उपचारक क्यों बनना चाहती हैं, इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा 'मैं गहराई से अध्ययन करना चाहती हूं कि मैं जीवन में वास्तव में क्या चाहती हूं. इस इंडस्ट्री ने मुझे सांस लेने की अनुमति नहीं दी. मैं अब और दिखावा नहीं करना चाहती. मैं अपने लिए प्रामाणिक रूप से जीना चाहती हूं और एक लाइफ कोच और आध्यात्मिक उपचारक बनना चाहती हूं.'
आप कभी नहीं जानते कि कब मौत आएगी
उन्होंने मजाक में कहा 'आप कभी नहीं जानते कि आपकी जिंदगी कब बदल जाएगी. आप कभी नहीं जानते कि कब मौत आएगी और अगर हमने तब तक सच्चाई से जीवन नहीं जिया, तो इस पूरी यात्रा का क्या मतलब है?'
इन फिल्मों में आ चुकी नजर
सोनिया बिग बॉस 17 के घर से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट थीं. साल 2019 में उन्होंने फिल्म 'नॉटी गैंग' से अपने अभिनय की शुरुआत की. उन्होंने 'डुबकी', 'गेम 100 करोड़ का', 'शूरवीर' और 'धीरा' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है. जानकारी के अनुसार सोनिया इन दिनों 'यस बॉस' की शूटिंग कर रही हैं, जो इंडस्ट्री छोड़ने से पहले शायद उनकी आखिरी फिल्म होगी.