पाकिस्तान के झूठ में नहीं फंसा ये मुस्लिम देश, पीएम मोदी को पहलगाम हमले का बदला लेने पर दिया फुल सपोर्ट

Published on: 06 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (6 मई) को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. इस दौरान कतर के अमीर ने हाल ही में पहलगाम में हुए सीमा पार आतंकी हमले के बाद भारत के लोगों के प्रति अपनी संवेदना और एकजुटता व्यक्त की. बता दें कि, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई है. वहीं, इस घटना के बाद से भारत पाकिस्तान के बीच तनाव काफी चरम पर है.
आतंकवाद के खिलाफ कतर का समर्थन
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत में आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में कतर के पूर्ण समर्थन को दोहराया. उन्होंने हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए सभी प्रयासों में सहयोग का वचन दिया. इस कदम से दोनों देशों के बीच आतंकवाद के खिलाफ साझा प्रतिबद्धता और मजबूत होती दिख रही है.
In a telephonic conversation with PM @narendramodi today, the Amir of the State of Qatar, HH Sheikh Tamim Bin Hamad Al-Thani @TamimBinHamad conveyed condolences and solidarity with the people of India at the loss of lives in the cross border terror attack in Pahalgam, India. He…
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) May 6, 2025
भारत-कतर रणनीतिक साझेदारी
प्रधानमंत्री मोदी ने कतर के अमीर के इस कठिन समय में एकजुटता और समर्थन के स्पष्ट संदेश के लिए उनका आभार व्यक्त किया. जहां दोनों नेताओं ने भारत और कतर के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने इस साल की शुरुआत में कतर के अमीर की भारत यात्रा के दौरान लिए गए निर्णयों को लागू करने के संकल्प को भी दोहराया.