रक्षा मंत्री ने ट्रंप को दिया गच्चा, बिना बताए यूक्रेन जा रहे हथियारों से लदे विमानों को रोका, पता चलने पर हिल गए ट्रंप

Published on: 06 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने गच्चा दे दिया. दरअसल, ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनते ही अमेरिका से हथियारों की सप्लाई लेकर यूक्रेन जा रहे विमानों को रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ बीच रास्ते में ही रुकने का आदेश दिया था. अब व्हाइट हाउस के सूत्रों ने इस जानाकरी को रिवेल करते हुए बताया कि इस फैसले के बारे में खुद राष्ट्रपति ट्रंप को भी नहीं पता था.
डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के करीब एक हफ्ते बाद, अमेरिकी सेना ने डेलावेयर और कतर के सैन्य ठिकानों से यूक्रेन भेजे जा रहे हथियारों से लदे 11 मालवाहक विमानों को रोकने का आदेश दिया. इन विमानों में गोला-बारूद और तोप के गोले शामिल थे. यह फैसला अचानक लिया गया और इसने कीव और पोलैंड में अधिकारियों के बीच चिंता की लहर दौड़ा दी.
इस आदेश के बाद वाशिंगटन में अधिकारियों के बीच हलचल मच गई. व्हाइट हाउस, पेंटागन और विदेश विभाग के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों को यह तक पता नहीं था कि यह आदेश किसने दिया. TRANSCOM के रिकॉर्ड के अनुसार, यह मौखिक आदेश रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के कार्यालय से आया था. हालाँकि, राष्ट्रपति ट्रंप ने इस तरह का कोई निर्देश नहीं दिया था और वे इस निर्णय से अनजान थे.
आदेश की वजह से हुआ आर्थिक नुकसान
TRANSCOM की जानकारी के अनुसार, इन रद्द किए गए उड़ानों के कारण अमेरिका को लगभग 2.2 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ. हालांकि, बाद में इस आंकड़े को घटाकर 1.6 मिलियन डॉलर बताया गया क्योंकि एक उड़ान पर कोई लागत नहीं आई थी. यह आदेश तीन दिन बाद वापस ले लिया गया और उड़ानें फिर से शुरू हो गईं.
व्हाइट हाउस ने दिया बयान
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने कहा कि यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की दिशा में यह एक रणनीतिक प्रयास था. उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वरिष्ठ अधिकारियों को इस निर्णय की जानकारी क्यों नहीं दी गई. बयान में यह भी कहा गया कि ट्रंप के कार्यकाल में युद्ध समाप्ति के और करीब आया है.
पेंटागन में नीतिगत भ्रम और आंतरिक कलह
रिपोर्ट के अनुसार, पेंटागन में विदेश नीति को लेकर गंभीर मतभेद हैं और कुछ कर्मचारी बिना अनुभव के बड़े निर्णयों में शामिल हो रहे हैं. रक्षा मंत्रालय के कई कर्मचारी यूक्रेन को सहायता देने के विरोधी रहे हैं और उन्होंने हेगसेथ को यह कदम उठाने के लिए प्रेरित किया.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी फैली चिंता
यूक्रेनी अधिकारियों ने अमेरिका से संपर्क किया, लेकिन उन्हें कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला. बाद में इस रोक को "आंतरिक राजनीति" का मामला बताया गया. पोलैंड में स्थित लॉजिस्टिक हब में कुछ हथियार पहले से मौजूद थे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि रोक के दौरान कितनी आपूर्ति रोकी गई थी.