दुनियाभर के 1900 करोड़ ज्यादा से पासवर्ड हुए हैक, कहीं आप भी तो नहीं हुए इसके शिकार? रिपोर्ट के खुलासे से मचा हड़कंप

Published on: 06 May 2025 | Author: Garima Singh
Password security: डिजिटल युग में ऑनलाइन बैंकिंग, शॉपिंग और सोशल मीडिया हमारी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं. लेकिन इसके साथ ही हमारी डिजिटल पहचान की सुरक्षा पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गई है.
Cybernews की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'अप्रैल 2024 से अब तक 200 से अधिक डेटा ब्रीच में 19 अरब (1900 करोड़) से ज्यादा पासवर्ड इंटरनेट पर लीक हो चुके हैं." यह खुलासा डिजिटल सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है.
डेटा ब्रीच की गंभीरता
Cybernews की स्टडी बताती है कि "1900 करोड़ से ज्यादा पासवर्ड अब डार्क वेब और हैकर फोरम पर उपलब्ध हैं." ये लीक Snowflake और SOCRadar.io जैसे हाई-प्रोफाइल डेटा ब्रीच का हिस्सा हैं, जिन्होंने करोड़ों लोगों की डिजिटल पहचान को खतरे में डाल दिया है. रिसर्च में पाया गया कि लीक हुए पासवर्ड में से केवल 6% ही यूनिक थे. "यानी ज्यादातर लोग पासवर्ड दोहराते हैं, जिससे Dictionary Attack और Brute Force Attack का खतरा बढ़ जाता है.'
पासवर्ड की कमजोरियां
रिपोर्ट के मुताबिक, 27% लोग केवल छोटे अक्षर और नंबर वाले पासवर्ड बनाते हैं. 2022 में मात्र 1% पासवर्ड में uppercase, lowercase, नंबर और विशेष कैरेक्टर का मिश्रण था, जो अब बढ़कर 19% हो गया है. फिर भी, यह आंकड़ा चिंताजनक रूप से कम है. Cybernews ने OSINT, CTI और स्क्रिप्ट्स की मदद से 12 महीनों में लीक हुए 19,030,305,929 पासवर्ड का विश्लेषण किया, जिनमें से केवल 1.14 अरब यूनिक थे.
डिजिटल सुरक्षा के लिए जरूरी कदम
अपनी डिजिटल पहचान को सुरक्षित रखने के लिए निम्नलिखित कदम उठाएं.
डेटा लीक की जांच: HaveIBeenPwned जैसी वेबसाइट पर चेक करें कि आपका डेटा लीक हुआ है या नहीं। यदि हां, तो तुरंत पासवर्ड बदलें.
यूनिक पासवर्ड: प्रत्येक अकाउंट के लिए अलग और मजबूत पासवर्ड बनाएं.
पासवर्ड मैनेजर: मजबूत पासवर्ड जनरेट और स्टोर करने के लिए पासवर्ड मैनेजर का उपयोग करें.
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA): सभी प्लेटफॉर्म पर 2FA सक्रिय करें.
मजबूत पासवर्ड: कम से कम 12 कैरेक्टर का पासवर्ड बनाएं, जिसमें छोटे-बड़े अक्षर, नंबर और विशेष कैरेक्टर शामिल हों.
पर्सनल जानकारी से बचें: नाम, जन्मतिथि जैसी जानकारी पासवर्ड में न डालें.