'जीवनदान' मिलने के बाद सूर्यकुमार यादव ने किया कमाल, ऑरेंज कैप पर फिर से किया कब्जा

Published on: 06 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
IPL 2025, MI vs GT: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला वानखेड़े में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद उनके गेंदबाजों ने कमाल दिखाया और शुरु में 2 विकेट चटकाए. हालांकि, इसके बाद सूर्यकुमार यादव और विल जैक्स क्रीज पर जम गए. दोनों के बीच 50 से अधिक रनों की साझेदारी हुई और इसी के साथ सूर्या ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.
बता दें कि सूर्या का इस मुकाबले में एक कैच भी छूटा था, जिसके बाद वे नहीं रूके और ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया है. बता दें कि सूर्या इस सीजन के पहले कुछ मैचों में अच्छी शुरुआत के बाद भी बड़ा स्कोर नहीं बनाया था. हालांकि, इसके बाद सूर्या ने शानदार खेल दिखाया है और उन्होंने ऑरेंज कैप को अपने नाम कर लिया है.
सूर्या को 2 रन पर मिला था जीवनदान
इस मुकाबले में सूर्या को 2 रन पर जीवनदान मिला था. प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी के दौरान साई किशोर ने सूर्या का 2 रनों पर कैच छोड़ा था और इसके बाद उन्होंने ऑरेंज कैप को अपने नाम कर लिया. उन्होंने विराट कोहली को इस सीजन सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है और वे नंबर वन पर पहुंच गए हैं.
सूर्या ने इस मुकाबले में अच्छी शुरुआत की लेकिन एक बार फिर से वे बड़ा स्कोर नहीं बना सके. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस मुकाबले में 24 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके निकले. इसी के साथ उन्होंने इस सीजन 510 रन बना लिए हैं और पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर विराट कोहली मौजूद हैं, जिन्होंने 11 मैचों में 505 रन बनाए हैं.
गुजरात का पहले गेंदबाजी का फैसला
इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और मोहम्मद सिराज ने मैच की दूसरी गेंद पर ही रयान रिकल्टन को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया.