'बेतुका और राजनीति से प्रेरित', पहलगाम हमले पर भारत ने OIC के बयान की कड़ी निंदा की, पाकिस्तान पर लगाया भारत-विरोधी एजेंडा चलाने का आरोप

Published on: 06 May 2025 | Author: Garima Singh
India strongly condemns OIC statement: भारत ने इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के हालिया बयान को लेकर मंगलवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इस बयान में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकवादी हमले पर भारत के रुख को चुनौती दी गई थी. विदेश मंत्रालय ने इस बयान को "बेतुका" और "राजनीति से प्रेरित" करार देते हुए पाकिस्तान पर ओआईसी का दुरुपयोग करने का गंभीर आरोप लगाया.
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 नागरिकों की जान चली गई, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे. इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. न्यूयॉर्क स्थित ओआईसी समूह ने इस हमले पर भारत के बयान पर सवाल उठाते हुए एक बयान जारी किया, जिसे भारत ने पूरी तरह से अस्वीकार कर दिया. विदेश मंत्रालय ने इस बयान को तथ्यों से परे और पाकिस्तान के इशारे पर जारी किया गया बताया.

विदेश मंत्रालय का कड़ा जवाब
विदेश मंत्रालय ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, "पाकिस्तान के इशारे पर जारी किया गया ओआईसी का बयान पहलगाम आतंकवादी हमले और उसके सीमा पार संबंधों के तथ्यों को पहचानने से इनकार करने में बेतुका है. यह पाकिस्तान द्वारा एक और प्रयास है, जो एक ऐसा देश है जो लंबे समय से सीमा पार आतंकवाद में लिप्त है.
पाकिस्तान पर भारत-विरोधी एजेंडा चलाने का आरोप
भारत ने पाकिस्तान पर लगातार ओआईसी जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. विदेश मंत्रालय के अनुसार, पाकिस्तान भारत के खिलाफ अपने नापाक इरादों को बढ़ावा देने के लिए इन मंचों का उपयोग करता रहा है. भारत ने स्पष्ट किया कि वह किसी भी संगठन को अपने आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने की अनुमति नहीं देगा.
भारत की आतंकवाद के खिलाफ प्रतिबद्धता
भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी जीरो-टॉलरेंस नीति को दोहराया और कहा कि वह किसी भी रूप में आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा. पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए, सरकार ने दोषियों को कड़ी सजा देने का संकल्प लिया.