IED Balochistan Blast: बलूचिस्तान में बड़ा IED ब्लास्ट, सेना के वाहन पर हमले में एक मेजर सहित 6 जवानों की मौत, कई घायल

Published on: 06 May 2025 | Author: Garima Singh
IED Balochistan Blast: पाकिस्तान के अशांत दक्षिणी प्रांत बलूचिस्तान में मंगलवार को एक भयावह IED ब्लास्ट में सात पाकिस्तानी सैनिकों की जान चली गई. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने देश की सेना के हवाले से बताया कि. "मंगलवार को बलूचिस्तान में एक आईईडी विस्फोट में सात पाकिस्तानी सैनिक मारे गए, जब उनके वाहन को निशाना बनाया गया.'
इस घटना की खबर लिखे जाने तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि, बलूचिस्तान में सक्रिय अलगाववादी संगठन, विशेष रूप से बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA), पहले भी ऐसे हमलों को अंजाम दे चुके हैं. अधिकारियों से अतिरिक्त जानकारी की इंतजार है साथ ही आगे की जांच जारी है.
❗️Seven Pakistani Soldiers Killed In IED Blast In Southwest Balochistan On Tuesday (6 May) - Army Statement pic.twitter.com/B624XUCjGu
— RT_India (@RT_India_news) May 6, 2025
हाल के हमलों का सिलसिला
जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, "मंगलवार का हमला 15 अप्रैल को बलूचिस्तान प्रांत में एक पुलिस ट्रक को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट के बाद हुआ है जिसमें तीन लोग मारे गए और 19 अन्य घायल हो गए."
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी का इतिहास
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) एक अलगाववादी संगठन है, जो पाकिस्तान से बलूचिस्तान की आजादी के लिए सशस्त्र संघर्ष कर रहा है. यह संगठन अतीत में कई बड़े हमलों के लिए जिम्मेदार रहा है. मार्च में BLA ने बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस का अपहरण किया था, जिसमें समूह के दावे के अनुसार "100 से अधिक सुरक्षाकर्मियों और नागरिकों की मौत" हुई थी. बलूचिस्तान में लगातार हो रहे हमले क्षेत्र की जटिल सामाजिक-राजनीतिक स्थिति को दर्शाते हैं.