CUET PG 2025 Final Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किया CUET PG की फाइनल आंसर की, ऐसे करें डाउनलोड

Published on: 06 May 2025 | Author: Garima Singh
CUET PG 2025 Final Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 6 मई 2025 को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (CUET PG) 2025 की फाइनल आंसर की आधिकारिक तौर पर जारी कर दी है.
उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG/ पर अंतिम उत्तर कुंजी देख और डाउनलोड कर सकते हैं. यह फाइनल आंसर की प्रोविजनल आंसर की के बाद आई है, जिसमें उम्मीदवारों ने आपत्तियां दर्ज की थीं. सभी आपत्तियों की गहन समीक्षा के बाद, NTA ने अब अंतिम उत्तर कुंजी प्रकाशित की है, जो परिणामों की गणना का आधार बनेगी.
CUET PG 2025 की अंतिम उत्तर कुंजी
फाइनल आंसर की की खासियत
CUET PG 2025 की फाइनल आंसर की तैयार करने के लिए विशेषज्ञों की एक उच्च स्तरीय टीम ने प्रश्न पत्र और प्रोविजनल आंसर की पर दर्ज आपत्तियों का मूल्यांकन किया. "यदि विशेषज्ञों को लगता है कि किसी प्रश्न के लिए प्रस्तावित/अनंतिम CUET PG 2025 उत्तर गलत है, तो उस विशेष प्रश्न को हटा दिया जाएगा. उस परिदृश्य में उस विशेष प्रश्न को हल करने वाले सभी उम्मीदवारों को पूरे अंक (4 अंक) दिए जाएंगे।
CUET PG 2025 परिणाम कब?
CUET PG 2025 के परिणाम मई 2025 के पहले सप्ताह में NTA द्वारा घोषित किए जाएंगे. CUET PG परिणाम 2025 को अनंतिम उत्तर कुंजी में किए गए सुधारों के आधार पर संकलित किया जाएगा. परिणामों के बाद, उम्मीदवारों को अपने स्कोरकार्ड को प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने तक सुरक्षित रखना होगा.
फाइनल आंसर की कैसे चेक करें?
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों के माध्यम से CUET PG 2025 फाइनल आंसर की चेक कर सकते हैं:
आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाएं.
"CUET PG 2025 Final Answer Key" लिंक पर क्लिक करें.
आवश्यक लॉगिन विवरण, जैसे रोल नंबर और पासवर्ड, दर्ज करें.
आंसर की डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सहेजें.