कितने अमीर हैं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा को डेट करने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी? नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश

Published on: 06 May 2025 | Author: Antima Pal
Sara Tendulkar Rumoured Boyfriend: ऐसी चर्चा है कि सारा तेंदुलकर बॉलीवुड स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप में हैं. सिद्धांत चतुर्वेदी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. सिद्धांत ने टीवी सीरियल 'लाइफ सही है' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. रणवीर सिंह अभिनीत 'गली बॉयज' में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के बाद अभिनेता जल्द ही प्रसिद्धि में आ गए, जो बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट रही. जिसने भारत में लगभग 166 करोड़ रुपये और विदेशों में 72.58 करोड़ रुपये की कुल कमाई की.
कितने अमीर हैं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा को डेट करने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी?
सिद्धांत ने अपनी शुरूआती स्कूली शिक्षा मुंबई के गोकुलधाम हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज से पूरी की है. अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद अभिनेता ने कॉमर्स कोर्स के माध्यम से चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए मीठीभाई कॉलेज में दाखिला लिया. हालांकि सिद्धांत ने फिल्मों में गहरी दिलचस्पी दिखाई और अभिनय में अपना करियर बनाया. अभिनेता ने कई फिल्मों में अपनी प्रतिभा दिखाई है, जिनमें 'गहराइयां', 'खो गए हम कहां', 'गली बॉयज युधरा' और बहुत कुछ शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धांत चतुर्वेदी की कुल संपत्ति करीब 41 करोड़ रुपये आंकी गई है. कथित तौर पर अभिनेता प्रति एंडोर्समेंट डील के लिए करीब 40 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
रिपोर्ट के अनुसार सिद्धांत सारा तेंदुलकर के साथ रोमांटिक रूप से जुड़े हुए हैं. कथित तौर पर सारा और सिद्धांत को एक साथ घूमते हुए प्यारे पलों को शेयर करते हुए और करीबी बॉन्डिंग शेयर करते हुए देखे जाने के बाद यह खबर सामने आई. सूत्र ने फिल्मफेयर को बताया 'सिद्धांत और सारा की दोस्ती के अभी शुरुआती दिन हैं, इसलिए यह समझ में आता है कि कोई भी इस खबर को बाहर नहीं आने देना चाहेगा.'
डेटिंग लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं सिद्धांत
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सिद्धांत अपनी डेटिंग लाइफ की वजह से खबरों में घिरे हैं. इससे पहले अभिनेता के अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली को डेट करने की अफवाह थी. दोनों को कई मौकों पर एक साथ घूमते हुए देखा गया था. न केवल सिद्धांत, बल्कि सारा को पहले क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ डेटिंग करने की अफवाह थी. हालांकि दोनों में से किसी की भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी.