दूल्हे को दहेज में मिला 210 बीघा खेत, एक पेट्रोल पंप और जेवरात, वीडियो में देखें कैसे लाउडस्पीकर से हुआ महिमामंडल

Published on: 06 May 2025 | Author: Anvi Shukla
Viral Wedding Video: शादी-ब्याह में नाच-गाना, सजावट और रस्में तो आम बात हैं, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चर्चा का केंद्र हैं दूल्हे को दिए गए चौंकाने वाले तोहफे. इस वीडियो को अब तक 1.9 मिलियन से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और यह इंस्टाग्राम पर धड़ल्ले से शेयर हो रहा है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शादी की रौनक के बीच एक व्यक्ति माइक पर खड़ा होकर गिफ्ट्स की सूची पढ़ रहा है. दुल्हन के परिवार की ओर से दूल्हे को जो उपहार दिए गए, उसमें 3 किलो चांदी, एक पेट्रोल पंप और 210 बीघा जमीन शामिल है. बताया गया कि इन सबकी कुल कीमत लगभग ₹15.65 करोड़ है.
रिवाज या दिखावा? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है, और इसके बाद से सोशल मीडिया पर इस पर बहस शुरू हो गई है. एक यूजर ने लिखा, 'इतनी दौलत मिल जाए तो शादी करने की क्या जरूरत?' वहीं, दूसरे यूजर ने बताया कि यह 'भात' रस्म का हिस्सा है जिसमें मामा अपने भांजे या भांजी को उपहार देता है.
लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
कुछ यूजर्स ने इसे सामाजिक दबाव और दहेज प्रथा से जोड़ा और इस तरह के महंगे तोहफों को अस्वीकृत बताया. वहीं कुछ लोगों ने मजाक में लिखा कि 'इतनी दौलत से तो दुल्हन खुद ही एक नई दुनिया घूम सकती थी!' जहां एक ओर इसे पारंपरिक रिवाज का हिस्सा बताया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या आज के दौर में ऐसे 'उपहार' वास्तव में ज़रूरी हैं या यह केवल दिखावे का हिस्सा हैं.