Panchayat 4: खत्म हुआ इंतजार! पंचायत सीजन 4 की रिलीज डेट आई सामने, जानें कब और कहां देखें अपनी पसंदीदा सीरीज

Published on: 06 May 2025 | Author: Antima Pal
Panchayat 4: सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सीरीज़ में से एक पंचायत अपने चौथे सीज़न के साथ वापस आ रही है.प्राइम वीडियो ने हाल ही में एक नया टीजर जारी किया है और प्रशंसक इस वेब सीरीज़ के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. जैसा कि टीजर में दिखाया गया है, इस बार प्रधान जी और भूषण जी के बीच चुनावी गर्मी, गांव और कॉमेडी को अगले स्तर पर ले जाएगी. सीरीज पहले की तरह अपने होनहार कलाकारों के साथ वापस आ गई है, बिना किसी किरदार में बदलाव के.
'पंचायत सीजन 4' कब और कहां देखें
बता दें कि 'पंचायत 4' 2 जुलाई 2025 से केवल अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. इस ड्रामा सीरीज़ को देखने के लिए दर्शकों को सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी. फिलहाल 'पंचायत' के सबसे अपकमिंग सीजन का टीजर इसके ओटीटी स्ट्रीमिंग पार्टनर यानी अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा शेयर किया गया है. टीज़र की शुरुआत धमाकेदार तरीके से हुई है क्योंकि पूरे गांव में चुनावी गर्मी फैल चुकी है.
कहानी प्रधान जी और भूषण जी के बीच चुनाव के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जीत हासिल करने के लिए अपना सब कुछ देने के लिए तैयार हैं. चुनाव कौन जीतेगा? इस रोमांचक कहानी को केवल प्राइम वीडियो पर देखें, 2 जुलाई 2025 से स्ट्रीमिंग शुरू होगी. 'पंचायत सीजन 4' की कास्ट और क्रू पंचायत सीजन 4 स्टार-स्टडेड स्टार कास्ट के साथ लौट रहा है जिसमें अभिषेक शर्मा के रूप में जितेंद्र कुमार हैं, उसके बाद नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, चंदन रॉय, फैसल मलिक, सांविका, अशोक पाठक, क्रांति देवी शर्मा और भी बहुत कुछ हैं.
दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने किया है निर्देशन
सीजन चार का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने किया है. पंचायत सीजन 4 के संगीतकार अनुराग सैकिया हैं, जबकि छायाकार अमिताभ सिंह हैं. पंचायत देश की सबसे लोकप्रिय ग्राम ड्रामा सीरीज में से एक है.