दुनिया को खत्म करने वाले का नाम आया सामने, शख्स बोला- एलियंस के साथ हुई मीटिंग में खुला काली दुनिया का काला राज

Published on: 06 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
Viral: दुनिया कब खत्म होगा? ये सवाल हम इंसान अपने-आप से जरूर पूछते हैं. इस सवाल का हम अपने हिसाब से जवाब भी देते हैं. लेकिन सच क्या है इससे हम बहुत दूर रहते हैं. लेकिन एक शख्स ने दावा किया है कि उसने एलियंस के साथ मीटिंग की थी और उस मीटिंग में एलियंस ने उसे बताया कि तुम्हारी दुनिया को कौन खत्म करेगा.
जिस शख्स ने एलियंस के साथ मीटिंग की है उसका नाम काल्विन पार्कर है. वह अमेरिका के मिसिसिप का रहने वाला है. उसने बताया कि वह एक नहीं एलियंस से दो बार मिल चुका है. उसे दोनों बार एलियंस उठा ले गए थे.
शख्स को एलियंस ने बताया कि धरती को कौन करेगा खत्म
काल्विन पार्कर ने नए इंटरव्यू में बताया कि एलियंस ने उसे बताया था कि धरती का अंत मनुष्यों के ही हाथों से होगा. मनुष्य धरती को नष्ट करने की दिशा में बहुत पहले ही कदम उठा चुके हैं.
1973 में काल्विन पार्कर और उनके साथी चार्ल्स हिकसन अखबारों की हेडलाइन बने थे जब उन्होंने दावा किया था कि एलियंस उन्हें उठाकर ले गए थे. उन्होंने बताया कि जब वह पास्कागौला नदी के किनारे मछली पकड़ रहे तो उन्हें UFO द्वारा उठा लिया गया था. हिक्सन इसे लेकर 1972 से ही सभी को बताते आ रहे थे लेकिन पार्कर चुप थे. जब 1992 में दूसरी बार फिर से पार्कर को एलियंस ने उठाया तो उन्होंने इसके बारे में बताना शुरू किया.
1992 में एलियंस से हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए पार्कर ने बताया कि उससे एक एलियन ने कहा था- " डरने की जरूरत नहीं है. तुम्हारे खुद के लोग दुनिया को खत्म कर रहे हैं. एक एलियन ने उनसे 1973 में बताया था कि वह धरती से फसलों और मिट्टी के सैंपल एकत्र कर रहे हैं."
पार्कर के अनुसार एलियंस ने उनसे कहा, "मैं तुम्हे इसका सबूत भी दूगा और उसे बदलने की कोशिश भी करूंगा."
2023 में अपनी मौत से पहले ही पार्कर ने लेखक फिलिप मैंटल को अपनी एलियंस से हुई मुलाकात की पूरी कहानी बताई थी. अब उसी को लेकर फिलिप की तीन पुस्तके लॉन्च होने वाली हैं.