'मोबाइल बनेंगे खिलौना, लगेंगे जैमर, गोपनीयता की शपथ', नए पोप के सीक्रेट चुनाव से पहले वेटिकन सिटी में लॉकडाउन जैसे हालात

Published on: 06 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
कैथोलिक चर्च एक ऐतिहासिक फैसले की तैयारी में है. इसके लिए वेटिकन बुधवार (7 मई( की दोपहर को सभी मोबाइल फोन सिग्नल ब्लॉक कर देगा. सीएनएन के अनुसार, इतालवी मीडिया ने बताया कि यह कदम अगले पोप के चुनाव के लिए गुप्त मतदान से पहले उठाया जा रहा है. नए पोप का चयन 21 अप्रैल को निधन हो चुके पोप फ्रांसिस के उत्तराधिकारी के रूप में होगा.
सिस्टिन चैपल में विशेष सिग्नल जैमर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कॉन्क्लेव के दौरान पूर्ण गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए सिस्टिन चैपल के आसपास विशेष सिग्नल जैमर का उपयोग किया जाएगा. सीएनएन ने इतालवी न्यूज एजेंसी एएनएसए के हवाले से बताया कि ये जैमर डिजिटल संचार या जासूसी के किसी भी प्रयास को रोकेंगे, जब 133 कार्डिनल पोप का चुनाव करेंगे. इतालवी प्रसारक राय के अनुसार, बुधवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजे सभी सिग्नल बंद कर दिए जाएंगे, जो कार्डिनल्स के मतदान शुरू करने के लिए चैपल में प्रवेश करने से लगभग 90 मिनट पहले होगा.
जानिए कैसी हैं कॉन्क्लेव की तैयारियां!
वेटिकन ने इस हफ्ते की शुरुआत में पुष्टि की कि कॉन्क्लेव में भाग लेने वाले सभी 133 कार्डिनल रोम पहुंच चुके हैं. ऐसे में पोप का चयन हमेशा "कॉन्क्लेव" नामक बंद कमरे की सभा में होता है, जिसका लैटिन अर्थ "कुंजी के साथ" है, जो यह दर्शाता है कि निर्णय होने तक दरवाजे बंद रहते हैं. यह परंपरा सदियों पुरानी है. वेटिकन के प्रवक्ता के अनुसार, कार्डिनल मंगलवार को अपने फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जमा करेंगे और नए पोप के चयन तक इन्हें वापस नहीं पाएंगे.
चुनाव के दौरान सख्त गोपनीयता और सुरक्षा
बुधवार (7 मई) से कार्डिनल सिस्टिन चैपल में बाहरी दुनिया से बिना संपर्क के रहेंगे. उन्हें "पूर्ण और स्थायी गोपनीयता" की शपथ लेनी होगी. सिग्नल प्रतिबंध सेंट पीटर स्क्वायर पर लागू नहीं होंगे, लेकिन सुरक्षा उपायों को मजबूत किया गया है. सीएनएन ने कोरिएरे डेला सेरा के हवाले से बताया कि चेकपॉइंट, मेटल डिटेक्टर और ड्रोन रोकने वाली प्रणालियां स्थापित की गई हैं.
कॉन्क्लेव में चुनाव के वक्त रहेगा सख्त लॉकडाउन
कॉन्क्लेव क्षेत्र में रिसाव रोकने के लिए सख्त लॉकडाउन होगा. 2013 में पोप फ्रांसिस के चुनाव के दौरान भी सिग्नल ब्लॉकर का उपयोग किया गया था. वेटिकन के दैनिक कामों, जैसे रखरखाव कर्मचारी और लिफ्ट ऑपरेटर, को भी मौन की शपथ लेनी होगी. वेटिकन सिटी स्टेट गवर्नरेट ने कहा, "वे सभी शपथ लेंगे और पूर्णकालिक सेवा में रहेंगे, रात में वेटिकन में रहेंगे, बिना अपने परिवारों से संपर्क किए."
पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार
यह कॉन्क्लेव पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के बाद हो रहा है. उनका निधन 21 अप्रैल को हुआ था. 26 अप्रैल को सेंट पीटर स्क्वायर में उनका अंतिम मास दो घंटे से अधिक समय तक चला. रोम की सड़कों पर भीड़ ने विदाई दी, जब पुलिस की निगरानी में सफेद पोपमोबाइल उनके ताबूत को वेटिकन से ले गया. हालांकि, बाद में उनका पार्थिव शरीर टाइबर नदी के पार बेसिलिका डि सांता मारिया मेजोर ले जाया गया, जो उनके 12 वर्षीय पोप कार्यकाल में अक्सर देखी जाने वाली विशेष चर्च थी.