IAS की तैयारी के लिए मशहूर ओल्ड राजेंद्र नगर में फिर हुआ बड़ा कांड, बंदूक के दम पर लड़की को लूटा, सामने आया Video

Published on: 06 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
Delhi Old Rajendra Nagar Video: सिविल सेवा की तैयारी के लिए मशहूर दिल्ली का ओल्ड राजेंद्र नगर एक बार फिर चर्चा में है. इस इलाके से एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. एक शख्स ने दिनदहाड़े बंदूक के दम पर एक लड़की के साथ लूट-पाट की. इस पूरी वारदात का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि बदमाश किस तरह से लड़की के साथ लूटपाट कर रहा है.
यह पूरी घटना दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर का बताया जा रहा है. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से बदमाश एक बंदूक के दम पर महिला को डराता और फिर उसे लूटकर भाग जाता है.
महिला को लूटने का Video सामने आया
ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में हुई इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ शेयर किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह बदमाश महिला पर बंदूक तानकर उसे डराता और धमकाता और शोर न मचाने को भी कहता. डर के मारे महिला शोर नहीं मचाती और बदमाश उसे पर्स छीनने की कोशिश करता है. लड़की अपने पर्स से पैसे निकालकर फेंक देती है. इसके बाद बदमाश पैसे उठाता और फिर लड़की के पास आता और उसका पर्स छीनकर भाग जाता है.
दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर के 21 ब्लॉक से एक महिला के साथ लूटपाट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
— Rakesh Kumar (@K82388626Rakesh) May 6, 2025
बीती शाम एक बदमाश ने दिनदहाड़े हथियार (बंदूक) के दम पर महिला को निशाना बनाकर लूट लिया।#Delhi #OldRajendraNagar #Crime #Robbery #HindiNews pic.twitter.com/KwTXqq1VOG
व्यापारी के साथ हुई थी 80 लाख रुपये की लूट
दिल्ली में इसी तरह की घटना मार्च में भी हुई थी. मार्च में कुछ हथियारबंद बदमाश दिनदहाड़े लाहौरी गेट पर एक व्यापारी से लूटपाट करते हैं. बदमाश बंदूक के दम पर व्यापारी से 80 लाख रुपये की लूटपाट करते हैं. दिल्ली के अलग-अलग इलाके में इस तरह चौरी, डकैटी और लूटपाट की घटनाएं होती रही हैं.