IPL 2025, MI vs GT: हार्दिक के सामने होंगे शुभमन गिल, कैसी होगी दोनों टीमें की प्लेइंग इलेवन

Published on: 06 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेंगे. टूर्नामेंट की दो सर्वश्रेष्ठ टीमें संभावित शीर्ष 2 फिनिशर का निर्धारण करने के लिए एक दूसरे के खिलाफ उतरेंगी, जिसमें लगातार दो जीत शामिल हैं. जबकि MI ने लगातार छह जीत के साथ शानदार वापसी करते हुए लीग में जीत की लय बरकरार रखी है. गुजरात ने भी जीत का लय बरकरार रखा है.
कप्तान शुभमन गिल , साई सुदर्शन और जोस बटलर की अगुआई में शीर्ष 3 टीम की जान हैं. मुंहई की गेंदबाजी दमदार है. जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की अगुआई में एमआई का तीखा गेंदबाजी आक्रमण किसी भी टीम के लिए खतरा है. एमआई ने शीर्ष छह के सामूहिक प्रयास पर भरोसा किया है, जिसमें सूर्यकुमार यादव का बल्ले से अच्छा प्रदर्शन शामिल है. जीटी को मादक द्रव्यों के सेवन के लिए एक महीने के प्रतिबंध के बाद एमआई में वापसी करने वाले कगिसो रबाडा से भी खतरा हो सकता है.
MI vs GT, आईपीएल 2025 संभावित XI
मुंबई इंडियंस की संभावित XI: हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट , जसप्रित बुमरा , कर्ण शर्मा.
इम्पैक्ट सब: रोहित शर्मा
गुजरात टाइटंस की संभावित XI: साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर , राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान , रविश्रीनिवासन साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज , प्रिसिध कृष्णा.
इम्पैक्ट सब: इशांत शर्मा / गेराल्ड कोएट्जी