₹12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में Realme C75 5G लॉन्च, जानें फीचर्स

Published on: 06 May 2025 | Author: Shilpa Srivastava
Realme C75 5G India Launch: रियलमी ने भारतीय मार्केट में सी75 5जी फोन लॉन्च कर दिया है. यह एक बजट स्मार्टफोन है जो उन लोगों के लिए सही रहेगा जो कम कीमत में नया फोन चाहते हैं. यह 6एनएम आर्किटेक्चर पर आधारित मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट से लैस है. फोन का शुरुआती कीमत ₹12,999 है. इस फोन को आप अपने घर में माता-पिता को भी गिफ्ट कर सकते हैं.
यह फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है. पहला वेरिएंट 4+128 स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत ₹12,999 है. वहीं, 6+128 स्टोरेज की कीमत ₹13,999 रुपये है. इसे फ्लिपकार्ट, रियलमी वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए खरीदा जा सकेगा.
रियलमी सी75 5जी के फीचर्स:
इस फोन में 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है. 625 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ इसमें 6.67 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन एंड्रॉइड 15 के साथ आता है जो रियलमी यूआई 6 पर आधारित है. फोन की रैम को 12 जीबी तक डायनेमिकली बढ़ाया जा सकता है. वहीं, इस फोन में क्विक अनलॉकिंग के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.
फोन में एआई सपोर्ट के साथ 32 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है. वहीं, 8 मेागपिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. इसमें बिल्ट-इन एआई एडिटिंग टूल्स भी उपलब्ध कराया गया है. फोन में 6000 एमएएच की बैटरी मौजूद है जो 45 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग समेत 5 वॉट रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
फोन को धूल और पानी की छीटों से बचाने के लिए आईपी64 रेटिंग दी गई है. साथ ही शॉक ड्यूरेबिलिटी के लिए एमआईएल-एसटीडी 810एच सर्टिफिकेशन भी दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5जी के साथ 4जी भी उपलब्ध कराया गया है. वहीं, यूएसबी टाइप-सी भी उपलब्ध कराया गया है.