Pahalgam Terror Attack: 'आपकी मां को किसने मारा...'असदुद्दीन ओवैसी ने बिलावल भुट्टो को दिखाया आईना

Published on: 28 Apr 2025 | Author: Mayank Tiwari
जम्मू कश्मीर के पहलगाम जिले में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. इस बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार (28 अप्रैल) को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी पर उनके भड़काऊ बयान को लेकर तीखा हमला किया. बता दें कि, पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद भारत ने इंडस वाटर ट्रीटी को निलंबित करने का फैसला किया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी के उत्तेजक बयान "या तो हमारा पानी बहेगा या उनका खून" पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "बचकानी बातें मत कहिए. उनकी मां को उनके घरेलू आतंकवादियों ने मार डाला। क्या उन्हें पता भी है कि वे क्या बोल रहे हैं?"
जानिए असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा?
दरअसल, महाराष्ट्र के परभणी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने पाकिस्तान की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस से की. उन्होंने कहा, "आप किस धर्म की बात कर रहे हैं? आप ख्वारिज से भी बदतर हैं. पहलगाम में पर्यटकों की धर्म पूछकर हत्या करना यह दर्शाता है कि आप आईएसआईएस के उत्तराधिकारी हैं."
पाकिस्तान को चेतावनी: "भारत से आधी सदी पीछे"
ओवैसी ने पाकिस्तानी नेताओं को युद्ध की धमकी देने से बचने की सलाह दी. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान भारत से आधे घंटे नहीं, बल्कि आधी सदी पीछे है. हमारा सैन्य बजट आपके राष्ट्रीय बजट से बड़ा है." उन्होंने पाकिस्तानी नेताओं को परमाणु युद्ध की धमकी देने के खिलाफ चेताया और कहा, "अगर आप दूसरे देश में निर्दोष लोगों की हत्या करेंगे, तो कोई चुप नहीं रहेगा.
शशि थरूर ने भी बिलावल को लिया आड़े हाथ
वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशी थरूर ने भी बिलावल के "उत्तेजक बयानबाजी" की निंदा की. एएनआई से बात करते हुए थरूर ने कहा, "पाकिस्तानियों को समझना होगा कि वे भारतीयों की हत्या करके बच नहीं सकते. हमारा पाकिस्तान पर कोई आक्रामक इरादा नहीं है, लेकिन अगर वे कुछ करेंगे, तो उन्हें जवाब के लिए तैयार रहना होगा. अगर खून बहेगा, तो संभवतः उनकी तरफ ज्यादा बहेगा. थरूर ने भारत की "पहले परमाणु हमला न करने" की नीति को दोहराते हुए कहा कि भारत की कोई आक्रामक मंशा नहीं है.
इंडस वाटर ट्रीटी निलंबन: पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका
पहलगाम हमले के बाद भारत ने कई कड़े कदम उठाए, जिनमें 1960 में हस्ताक्षरित इंडस वाटर ट्रीटी को निलंबित करना शामिल है. यह संधि पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इंडस नदी प्रणाली का पानी वहां के 80% कृषि भूमि को सिंचित करता है. भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने और कूटनीतिक संबंधों को और कम करने जैसे कदम भी उठाए.
पाकिस्तानी नेताओं की धमकी: परमाणु हमले का जिक्र
बिलावल ने अपने भाषण में भारत पर पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराकर अपनी आंतरिक सुरक्षा विफलताओं को छिपाने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने इस हमले की निंदा की थी. वहीं, पाकिस्तानी मंत्री हनीफ अब्बासी ने भारत को मिसाइल और परमाणु हथियारों की धमकी दी.