रीड की हड्डी टूटी, जबड़े में चोट, नाक से खून...एयरपोर्ट पर आर्मी अफसर का तांडव, जानें क्यों स्पाइसजेट कर्मचारियों पर किया जानलेवा हमला

Published on: 03 Aug 2025 | Author: Princy Sharma
Srinagar Airport Spicejet Video: श्रीनगर एयरपोर्ट पर एक चौंकाने वाली घटना हुई. दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट SG 386 में एक वरिष्ठ आर्मी अधिकारी ने अपनी क्रूरता से सबको हिला दिया. मामला सिर्फ 7 किलो की तय सीमा से ज्यादा यानी 16 किलो के केबिन बैगेज का था, जिसके लिए स्टाफ ने उनसे अतिरिक्त शुल्क देने का अनुरोध किया. लेकिन, इस मामूली सी बात पर अधिकारी का गुस्सा ऐसा भड़का कि उन्होंने चार कर्मचारियों पर जानलेवा हमला कर दिया.
एयरलाइन के मुताबिक, स्टाफ को रीड की हड्डी में फ्रैक्चर और जबड़े में गंभीर चोटें आईं. हमले में घूंसे, लात और यहां तक कि लाइन में लगने वाले स्टैंड का भी इस्तेमाल किया गया. एक कर्मचारी जमीन पर बेहोश होकर गिर गया, उसे लात मारना और मारना जारी रखा. जब दूसरा स्टाफ सदस्य अपने बेहोश सहकर्मी की मदद के लिए झुका, तो उसे जबड़े पर जोरदार लात मारी गई, जिससे उसके नाक और मुंह से खून बहने लगा.'
#Watch: An army officer has been charged for a "murderous assault" over excess cabin luggage at #Srinagar airport that left four #SpiceJet employees with "grievous injuries," including a spinal fracture, the airline has said. He repeatedly punched and kicked the airline staff… pic.twitter.com/pIlMkpXiiO
— Greater Kashmir (@GreaterKashmir) August 3, 2025
बेहोश कर्मचारी पर भी लात-घूंसे
हमले में घायल हुए कर्मचारियों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. स्पाइसजेट ने इस मामले में स्थानीय पुलिस में FIR दर्ज कराई है और यात्री को 'नो-फ्लाई लिस्ट' में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एयरलाइन ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भी इस जानलेवा हमले के बारे में सूचित किया है और सख्त कार्रवाई की मांग की है.
CCTV फुटेज पुलिस को सौंपे गए
स्पाइसजेट ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से सीसीटीवी फुटेज हासिल करके पुलिस को सौंप दिया है. एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया, 'यात्री 7 किलो की तय सीमा से दोगुने से ज्यादा यानी कुल 16 किलो का केबिन बैगेज ले जा रहे थे. जब उन्हें शालीनता से अतिरिक्त सामान और उसके शुल्क के बारे में बताया गया, तो उन्होंने मना कर दिया और बिना बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी किए ही जबरन एरोब्रिज में घुस गए. एक CISF अधिकारी ने उन्हें वापस गेट पर ले जाया. लेकिन गेट पर यात्री और भी ज्यादा आक्रामक हो गए और उन्होंने स्पाइसजेट के चार ग्राउंड स्टाफ पर शारीरिक हमला कर दिया. '
CISF ने किया बीच-बचाव
CISF ने इस घटना पर X (पूर्व में ट्विटर) पर बयान देते हुए कहा, 'CISF कर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया, स्थिति को संभाला और यह सुनिश्चित किया कि उड़ान संचालन में कोई रुकावट न हो. आगे, आवश्यक कार्रवाई की गई.' स्पाइसजेट ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और कहा है कि वह अपने कर्मचारियों के खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं करेगी और कानूनी और नियामक तौर पर इस मामले को पूरी तरह से अंजाम तक पहुंचाएगी.