हरिद्वार के अस्पताल में प्रसव के दौरान 2 महिलाओं की मौत, परिजनों और स्थानीय लोगों मचाया हंगामा

Published on: 05 Aug 2025 | Author: Princy Sharma
Haridwar News: रविवार रात हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में मां गंगा मैटरनिटी एंड आई केयर हॉस्पिटल में दो महिलाओं की मृत्यु के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. दोनों महिलाएं प्रसव के दौरान मौत के मुंह में समा गईं, जबकि उनके नवजात शिशु सुरक्षित हैं.
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के स्टाफ की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ. उनके अनुसार, अस्पताल में डॉक्टर और नर्सों की असावधानी के चलते दोनों महिलाओं की जान चली गई. इस घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
अस्पताल पहुंची पुलिस
पुलिस को मामले की सूचना मिलने पर तुरंत अस्पताल पहुंची और स्थिति को काबू में किया. शिकायतों के आधार पर पुलिस ने अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 106(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
अस्पताल को किया सील
दोनों महिलाओं की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए हरिद्वार जिला अस्पताल भेज दिया गया है. अस्पताल को सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट (SDM) की मौजूदगी में सील कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह तय किया जा रहा है कि यह मौतें लापरवाही के कारण हुईं या फिर कोई और कारण था.
पिछले महीने में भी 3 मरीज की हुई थी मौत
यह घटना एक माह के अंदर दूसरी ऐसी घटना है, जब अस्पतालों में लापरवाही के कारण मौतें हुईं. पिछले महीने जालंधर सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई में तकनीकी खराबी के कारण तीन मरीजों की जान चली गई थी. इन मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया था और वे विभिन्न बीमारियों से जूझ रहे थे. अस्पताल अधिकारियों ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी की वजह से मौत नहीं हुई, क्योंकि बैकअप सिलेंडर तुरंत लग गए थे. हालांकि, मृतक परिजनों का आरोप है कि ऑक्सीजन की कमी ही मुख्य कारण थी.