Uttarkashi Cloud Burst: गंगोत्री हाईवे पर हर्षिल के पास धराली में बादल फटा, कई लोगों की मौत की आशंका

Published on: 05 Aug 2025 | Author: Garima Singh
Uttarkashi Cloud Burst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 'गंगोत्री हाईवे' पर हर्षिल के पास धराली में बादल फटने की खबर सामने आई है. बदल फटने से भारी तबाही की आशंका हैं. बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई लोगों के मरने की खबर है.
धराली मार्केट में आई इस भीषण त्रासदी में दुकाने और लोगों की भारी नुकसान हुआ है. इस भयानक हादसे का वीडियो सामने आया है जिसमे लोगों की चीख-पुकार सुनाई दे रही है. बदल फटने की खबर के साथ ही रेस्क्यू की टीम रवाना हो गई है.
उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से सब कुछ बह गया. कई लोगों की मौत की खबर pic.twitter.com/qJZ9kT6gvk
— Hemraj Singh Chauhan (@JournoHemraj) August 5, 2025
गंगोत्री हाईवे पर हर्षिल के समीप धराली में बादल फटा, भारी तबाही की आशंका. सौ से ज्यादा लोगों की मौतों की आशंका... pic.twitter.com/6huQrt41m6
— Hemraj Singh Chauhan (@JournoHemraj) August 5, 2025
वीडियो में देखें भयानक मंजर
बदल फटने की भीषण तबाही के साथ ही पहाड़ का मलबा सैलाब बनकर तीजी से नीचे आने लगा. जिसकी चपेट में लोग और कई दुकानें आईं. में इस भयावह घटना को देखते ही लोगों में चीख-पुकार की आवाजें सुनाई दी . बता दें बादल फटने से 'खीर गंगा' नदी उफान पर आ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राली बाजार और उसके आस-पास आसपास के इलाके में भारी नुकसान हुआ है. यहां कुछ लोगों के दबे होने की भी खबर है.