BSF को वापस मिला अपना जवान, 20 दिनों बाद पाकिस्तान ने अटारी बॉर्डर पर भारतीय अफसरों को किया हैंडओवर

Published on: 14 May 2025 | Author: Shilpa Srivastava
BSF Jawan PK Shaw Repatriated: 23 अप्रैल को एक बीएसएफ कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ को पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था. तब से लेकर अब तक जवाब पाकिस्तान के कब्जे में था. दरअसल, गलती से बीएसएफ जवान सीमा पार कर गया था जिससे उसे पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा हिरासत में लिया गया था. अब पूर्णम कुमार शॉ को भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया गया है.
बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि पीके शॉ को सुबह करीब 10:30 बजे अमृतसर के अटारी में संयुक्त चेक पोस्ट पर वापस सौंपा गया. प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शांतिपूर्वक तरीके से यह किया गया. शॉ से फिलहाल सुरक्षा अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.
Today at 1030 hrs Constable Purnam Kumar Shaw has been taken back from Pakistan by BSF at Attari - Wagha border. Constable Purnam Kumar Shaw had inadvertently crossed over to Pakistan territory, while on operational duty in area of Ferozepur sector on 23rd April 2025 around 1150… pic.twitter.com/0S1KVrfOSL
— ANI (@ANI) May 14, 2025
बीएसएफ ने जारी किया अपना आधिकारिक बयान:
बीएसएफ ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "आज सुबह 1030 बजे कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ को अटारी-वाघा सीमा पर बीएसएफ ने पाकिस्तान से वापस ले लिया. कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ 23 अप्रैल 2025 को फिरोजपुर सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान अनजाने में पाकिस्तानी क्षेत्र में चले गए थे और उन्हें पाक रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था."
Today BSF Jawan Purnam Kumar Shaw, who had been in the custody of Pakistan Rangers since 23 April 2025, was handed over to India: BSF
— ANI (@ANI) May 14, 2025
(Pic Source: BSF) pic.twitter.com/TVzagO0AhK
बता दें कि शॉ सीमा पर बाड़ के पास ड्यूटी पर थे. वो वर्दी में थे. उनका पास अपनी सर्विस राइफल भी थी. जब वो आराम करने के लिए एक जगह चले गए. वो अनजाने में पाकिस्तानी क्षेत्र में चले गए थे, जहां उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने पकड़ लिया.