Cannes 2025: आलिया भट्ट ने पोस्टपोन किया अपना कान्स डेब्यू! इस वजह से एक्ट्रेस ने लिया फैसला

Published on: 14 May 2025 | Author: Antima Pal
Cannes 2025: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट के फैंस को उनके कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कार्पेट डेब्यू का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन अब खबर है कि आलिया ने अपना यह डेब्यू पोस्टपोन कर दिया है. यह फैसला उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण लिया है. आलिया को 13 मई को फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में होने वाले कान्स के उद्घाटन समारोह में एक लग्जरी ब्यूटी ब्रांड की ग्लोबल एम्बेसडर के रूप में शामिल होना था, लेकिन उन्होंने देश के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए इस मौके को टाल दिया.
आलिया भट्ट ने पोस्टपोन किया अपना कान्स डेब्यू!
रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया का मानना है कि मौजूदा संवेदनशील हालात में अंतरराष्ट्रीय मंच पर उत्सव मनाना उचित नहीं होगा. एक सूत्र ने बताया कि आलिया ने यह निर्णय सीमा पर चल रहे तनाव को देखते हुए लिया. हालांकि उन्होंने पूरी तरह से कान्स में शामिल होने से इनकार नहीं किया है. अगर स्थिति सामान्य होती है, तो वह 13 से 24 मई तक चलने वाले इस फेस्टिवल के दौरान बाद में शामिल हो सकती हैं. उनकी टीम स्थिति पर करीब से नजर रख रही है.
इस वजह से एक्ट्रेस ने लिया फैसला
आलिया ने हाल ही में सोशल मीडिया पर भारतीय सेना की बहादुरी की तारीफ करते हुए एक भावुक पोस्ट भी शेयर की थी, जिससे उनके देश के प्रति समर्पण का पता चलता है. उनके इस फैसले की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है, हालांकि कुछ फैंस उनके कान्स डेब्यू को मिस करने से निराश भी हैं.
कान्स 2025 में आलिया के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन, जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और नितांशी गोयल जैसे सितारे भी शिरकत कर रहे हैं. आलिया की गैरमौजूदगी के बावजूद भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व इस फेस्टिवल में मजबूत रहेगा. आलिया के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही YRF की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'अल्फा' और संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' में नजर आएंगी. फैंस को उम्मीद है कि अगर हालात सुधरते हैं, तो आलिया कान्स के रेड कार्पेट पर अपनी छाप छोड़ेंगी.