Cannes 2025 Strict Guidelines: नो न्यूडिटी, न फैलते गाउन... बेहद बदल गया कान्स फिल्म फेस्टिवल का स्टाइल

Published on: 14 May 2025 | Author: Babli Rautela
Cannes 2025 Strict Guidelines: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025, जो 14 मई को शुरू हुआ, दुनिया भर के सिनेमा और फैशन का सबसे बड़ा मंच है. हर साल रेड कार्पेट पर सितारों के ग्लैमरस लुक सुर्खियां बटोरते हैं, लेकिन इस बार आयोजकों ने सख्त ड्रेस कोड लागू कर सबका ध्यान खींचा है. नए नियमों में पारदर्शी कपड़ों, लंबी ट्रेन वाली ड्रेस और भारी-भरकम आउटफिट्स पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया है. इसका मकसद ‘शालीनता’ बनाए रखना और स्टाइलिश लालित्य को बढ़ावा देना है.
कान्स का रेड कार्पेट हमेशा से बोल्ड फैशन का गवाह रहा है. पिछले साल बेला हदीद और एली फैनिंग जैसे सितारों ने पारदर्शी गाउन में जलवा बिखेरा था. हालांकि, कान्स 2025 में ऐसे कपड़ों पर सख्ती बरती जा रही है. आयोजकों ने आधिकारिक बयान में कहा, 'शालीनता के कारण, रेड कार्पेट और फेस्टिवल के अन्य क्षेत्रों में नग्नता या पारदर्शी पोशाकें निषिद्ध हैं. नियम तोड़ने वालों को रेड कार्पेट पर प्रवेश से रोका जाएगा.'
कान्स फिल्म फेस्टिवल में सख्त ड्रेस कोड लागू
कान्स फिल्म फेस्टिवल में ड्रेस कोड लागू करने के पीछे कान्ये वेस्ट की पत्नी बियांका सेंसरी का ग्रैमी 2025 में लगभग नग्न लुक को माना जा रहा है, जिसने फैशन और उकसावे की सीमा पर बहस छेड़ दी थी. नेटिजन्स ने इसे अनुचित ठहराया, जिसके बाद कान्स ने यह कदम उठाया. भारतीय एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के रंगीन गाउन और लंबी ट्रेन ने भी इस साल नियमों के उल्लंघन के लिए आलोचना झेली.
लंबी ट्रेन और भारी ड्रेस पर बैन
कान्स के रेड कार्पेट पर लंबी ट्रेन वाली ड्रेस और भारी गाउन हमेशा चर्चा में रहते हैं. कई सितारे धातु, कांच या गैर-फैब्रिक सामग्री से बने आउटफिट्स पहनते हैं, जो देखने में शानदार होते हैं, लेकिन चलने और बैठने में असुविधाजनक होते हैं. ये पोशाकें रेड कार्पेट पर भीड़ और देरी का कारण बनती हैं.
नए नियमों के तहत, ऐसी ड्रेस पर रोक लगा दी गई है. आयोजकों का कहना है कि लंबी ट्रेन और भारी गाउन रेड कार्पेट पर ट्रैफिक बढ़ाते हैं, क्योंकि सितारों को फोटो सेशन और सीढ़ियां चढ़ने में ज्यादा समय लगता है. मेहमानों से टेलर्ड, सुरुचिपूर्ण और व्यावहारिक लुक चुनने की अपील की गई है.