दुश्मन देश का ड्रोन अटैक पल भर में होगा ध्वस्त, भारत ने हार्ड किल मोड में तैयार किए गए भार्गवस्त्र का किया सफल परीक्षण

Published on: 14 May 2025 | Author: Shanu Sharma
Bhargavastra: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल अभी भी बना हुआ है. पाकिस्तान द्वारा सीजफायर के बाद भी रूक-रूक कर हमला जारी है. हालांकि भारत का मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने दुश्मनों के नापाक मकसदों को सफल नहीं होने दिया है. इसी बीच भारत के एयर डिफेंस सिस्टम को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है.
सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड (एसडीएएल) द्वारा हार्ड किल मोड में डिज़ाइन किया गया एक नया कम लागत वाला काउंटर ड्रोन सिस्टम, 'भार्गवस्त्र' विकसित किया गया है. इस माइक्रो रॉकेट का ओडिशा के गोपालपुर में सीवर्ड फायरिंग रेंज में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया.
ऐसे किया गया टेस्ट
भार्गवस्त्र में रक्षा की पहली परत के रूप में बिना निर्देशित माइक्रो-रॉकेट का इस्तेमाल किया गया है. यह 20 मीटर की घातक त्रिज्या वाले ड्रोन के झुंड को बेअसर करने में पूरी तरह से सक्षम है और दूसरी परत के रूप में निर्देशित माइक्रो-मिसाइल (पहले से ही परीक्षण किया गया) का इस्तेमाल किया गया है. इसे उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों सहित विविध इलाकों में निर्बाध तैनाती के लिए डिजाइन किया गया, यह सिस्टम भारत के सशस्त्र बलों की अनूठी परिचालन मांगों को पूरा करता है. इसमें सिस्टम मॉड्यूलर है, जो सशस्त्र बलों की सभी शाखाओं के लिए एक एकीकृत और व्यापक सुरक्षा प्रदान करती है.
क्या है इसकी खासियत?
भार्गवस्त्र के डेवलपर्स के अनुसार, यह सिस्टम काउंटर-ड्रोन तकनीक में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतिनिधित्व करता है. इसकी ओपन-सोर्स वास्तुकला से पता चलता है कि जबकि कई उन्नत राष्ट्र समान माइक्रो-मिसाइल सिस्टम विकसित कर रहे हैं, भार्गवस्त्र जैसी झुंड बेअसर करने की क्षमताओं के साथ घरेलू रूप से परिकल्पित बहुस्तरीय और लागत प्रभावी काउंटर-ड्रोन सिस्टम को अभी तक वैश्विक रूप से कहीं और तैनात नहीं किया गया है. भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की सहमति हो चुकी है. हालांकि इसके बाद भी बॉर्डर पार से कभी-कभी हमले किए जा रहे हैं. ऐसे में भार्गवस्त्र भारत की सेना और देश की जनता को बड़ी राहत देगी.