पाकिस्तान से अलग होकर बना 'रिपब्लिक ऑफ बलूचिस्तान', सोशल मीडिया पर किए जा रहे बड़े दावे, क्या सच में PAK ने खो दिया अपना कंट्रोल

Published on: 14 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
सोशल मीडिया पर इस समय रिपब्लिक ऑफ बलुचिस्तान की खूब चर्चा हो रही है. बड़े-बड़े दावा किए जा रहे हैं. कुछ यूजर्स तो ये तक दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तान से अलग होकर बलूचिस्तान एक अलग राष्ट्र बन गया है. दरअसल, बलूची एक्टिविस्ट मीर यार बलोच ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके दावा किया था कि वो लोग आजाद हो चुके हैं.
बलूचिस्तान ने खुद की आजादी की घोषणा कर दी थी. इसके बाद से पिछले कई दिनों इस बात को लेकर चर्चा हो रही है. अब ऐसे में एक सवाल यह उठता है कि क्या सच में पाकिस्तान ने बलूचिस्तान से अपना कंट्रोल खो दिया है? आइए इसी सवाल के जवाब को जानने की कोशिश करते हैं.
A New Country #RepublicOfBalochistan declared her Independence, breaking away from Pakistan! I urge PM @narendramodi ji to recognize their request, recognize their Independence and give full support to The Baloch People. Great Nation must do Great things. pic.twitter.com/hS32p9LB2X
— Pushker Awasthi 🇮🇳 (@pushkker) May 14, 2025
सोशल मीडिया पर बलूचिस्तान के बनने वाली पोस्ट की भरमार
दरअशल, 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के 9 इलाकों पर हमला करके आतंकवादियों के अड्डों को तबाह किया था. इसी के बाद से बलूचिस्तान के आजादी की बात को लेकर सोशल मीडिया पर दावे किए जाने लगे. मीर यार बलूच ने बलूचिस्तान की आजादी की लड़ाई लड़ रहे हैं.
Breaking News Straight from PoB:
— Mir Yar Baloch (@miryar_baloch) May 10, 2025
10 May 2025, @hyrbyair_marri@FreeBaluchMovt@DrSJaishankar@rajnathsingh
Solidarity Has No Borders.
The people of the Democratic Republic of Balochistan come to show their full support to the people of #Bharat.
China is helping Pakistan, but… pic.twitter.com/8JPD9PNKh6
उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके भारत से अपील की थी वह बलूचिस्तान की एंबेसी खोलने के लिएदिल्ली में स्पेस दे.
मीर यार बलूच ने यह भी दावा किया कि बलूच ल
To the people of Balochistan: The time has come to claim your freedom. As we bring an end to Pakistan, rise up, strike, and take what is rightfully yours.
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) May 8, 2025
ड़ाकों ने डेरा बुगती में पाकिस्तान के गैस क्षेत्रों पर हमला किया है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पासपोर्ट और मुद्रा छापने के लिए धन जारी करने को कहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बलूचिस्तान के झंडे और एक इंडिपेंडेंट बलूच राज्य के नक्शों की भरमार है, जिससे एक नए गणतंत्र के निर्माण का आभास होता है.
अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अभी तक नहीं मिली मान्यता
लेकिन बलूचिस्तान को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. न ही कोई ऐसे स्त्रोत अभी तक मिले हैं जो इसकी पुष्टि करते हों. ऐसे में यह कहना गलत होगा कि पाकिस्तान का बलूचिस्तान से कंट्रोल खो गया है. बलुच को अलग करने की मांग करने वाले लोग अंतरराष्ट्रीय समुदाय से लगातार अपील कर रहे हैं कि उसे मान्यता दे और उसकी आर्थिक सहायता करें. लेकिन कोई भी इस बड़ी शक्ति या महाशक्ति ने बलूचिस्तान को अभी तक मान्यता नहीं दी है.