Uorfi Javed Cannes 2025: कान जाने का मौका मिला, आउटफिट भी तैयार था...फिर क्यों कैन्स फिल्म फेस्टिवल में नहीं पहुंची उर्फी जावेद?

Published on: 14 May 2025 | Author: Babli Rautela
Uorfi Javed Cannes 2025: बॉलीवुड एक्ट्रेस और रियलिटी टीवी स्टार उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा कर अपने फैंस को बताया कि वह कैन्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में शामिल नहीं हो सकीं. इसका कारण उनका वीजा खारिज होना रहा. अपने बोल्ड और अनोखे फैशन सेंस के लिए मशहूर उर्फी ने खुलासा किया कि वह स्किनकेयर ब्रांड इंडे वाइल्ड के साथ रेड कार्पेट पर ‘क्रेजी आउटफिट’ के साथ धमाल मचाने को तैयार थीं, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया.
कैन्स 2025 के दूसरे दिन, उर्फी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मैं कुछ भी अपलोड नहीं कर रही थी क्योंकि मैं एक मुश्किल दौर से गुजर रही थी. मेरा काम नहीं चल रहा था. मैंने कई चीजें आजमाईं, लेकिन बार-बार नाकामयाबी मिली. मुझे इंडे वाइल्ड के जरिए कैन्स जाने का मौका मिला, लेकिन मेरा वीजा खारिज हो गया.'
कैंसिल हुआ उर्फी जावेद का विजा
उन्होंने बताया कि वह और उनकी टीम रेड कार्पेट के लिए कुछ अनोखे आउटफिट्स पर काम कर रहे थे, और वीजा रिजेक्शन ने उन्हें गहरी निराशा दी. उर्फी ने कहा, 'मैं और मेरी टीम बहुत निराश थे.' निराशा के बावजूद, उर्फी ने अपने फैंस को प्रेरित करने का मौका नहीं छोड़ा. उन्होंने लिखा, 'अस्वीकृति जीवन का हिस्सा है. मुझे यकीन है कि आप में से कई लोग भी इससे गुजर रहे होंगे. अपनी कहानियां #अस्वीकार के साथ साझा करें और मुझे टैग करें. अस्वीकृति के बाद रोना स्वाभाविक है, मैं भी रोती हूं. लेकिन हर अस्वीकृति एक नया अवसर है. मैं नहीं रुक रही, और आपको भी नहीं रुकना चाहिए.'
उर्फी का फैशन और लोकप्रियता
उर्फी जावेद अपने अपरंपरागत फैशन स्टेटमेंट्स के लिए जानी जाती हैं. बिग बॉस ओटीटी 1 के बाद वह सोशल मीडिया सनसनी बन गईं. उनके अनोखे आउटफिट्स, जैसे कांच, ब्लेड या रस्सियों से बनी ड्रेसेज, हमेशा सुर्खियां बटोरते हैं. फैंस ने हाल ही में मेट गाला 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करने की मांग भी की थी, यह कहते हुए कि वह ग्लोबल स्टेज पर भारतीय फैशन को नया आयाम दे सकती हैं.
कैन्स 2025 का आगाज 14 मई को ग्लैमर और चकाचौंध के साथ हुआ. भारत से उर्वशी रौतेला ने रेड कार्पेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज की, हालांकि उनके ‘पैरेट लुक’ की आलोचना भी हुई. इसके अलावा, ऐश्वर्या राय बच्चन, शर्मिला टैगोर, जैकलीन फर्नांडीज, जान्हवी कपूर, ईशान खट्टर और सिमी ग्रेवाल जैसी हस्तियां भी इस साल फेस्टिवल का हिस्सा हैं. उर्फी की अनुपस्थिति ने फैंस को निराश किया, जो उनके अनोखे लुक का इंतजार कर रहे थे.