'भारतीय सेना ने PAK में आतंक की जड़ों को नष्ट करने के लिए 'कुशल सर्जनों'...,' ऑपरेशन सिंदूर पर बोले राजनाथ सिंह
Published on: 20 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार (20 मई) को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों की भूमिका की सराहना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने कुशल डॉक्टरों की सटीकता के साथ पाकिस्तान में आतंकवाद की जड़ों को निशाना बनाया. लखनऊ में केएन मेमोरियल हॉस्पिटल की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, "हमारी सेनाओं ने विशेषज्ञ डॉक्टरों या सर्जनों की तरह काम किया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि एक सर्जन अपने उपकरणों का उपयोग ठीक वहां करता है जहां बीमारी होती है, और भारतीय सेनाओं ने भी यही किया. आतंकवाद की जड़ पर बेजोड़ सटीकता के साथ प्रहार किया. बता दें कि, यह रक्षा मंत्री का भारत-पाकिस्तान युद्धविराम के बाद पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था. उन्होंने 10 मई को, जब युद्धविराम की घोषणा हुई, सैन्य ठिकानों का दौरा किया था.
डॉक्टरों और सैनिकों के बीच रक्षामंत्री ने बताई समानता
वरिष्ठ बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने डॉक्टरों और सैनिकों के काम के बीच समानता बताई. उन्होंने कहा, "दोनों को कठिन प्रशिक्षण से गुजरना पड़ता है, तेज दबाव में काम करना होता है, और आपात स्थिति में तेजी से महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ते हैं. यह समानता ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देखी गई, जैसे कि कोविड-19 महामारी के दौरान डॉक्टरों की प्रतिबद्धता दिखी थी." सिंह ने आगे कहा, "आप (डॉक्टर) मरीजों का इलाज करते हैं, लेकिन हम रक्षा मंत्रालय में, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में, सीमाओं के पार आतंकवाद की बीमारी का इलाज करते हैं. वहीं, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता उस संकल्प का सबूत है."
पाकिस्तान के जवाबी हमलों का मुंहतोड़ जवाब
लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह ने बताया कि पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में नागरिक और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, लेकिन भारतीय सेनाओं ने ऐसी उकसावे की कार्रवाइयों का जवाब देने में "अत्यधिक सावधानी" बरती. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान ने अपनी आदत के अनुसार, हार को आसानी से स्वीकार नहीं किया और भारतीय धरती पर जवाबी हमले करने की कोशिश की.
उन्होंने नागरिकों और यहां तक कि मंदिरों, गुरुद्वारों और चर्चों जैसे पूजा स्थलों को भी निशाना बनाया. लेकिन हमारी सेनाओं ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया." सिंह ने आगे कहा, "हमारे सैनिकों ने सुनिश्चित किया कि अपराधियों को सजा देते समय निर्दोष लोगों की जान को कोई नुकसान न पहुंचे."
योगी आदित्यनाथ का कड़ा बयान
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान को "विकृति" करार दिया, जिसका भाग्य "समाप्त हो जाना" है. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान उस विकृति का प्रतीक है जिसका भाग्य है कि वह नष्ट होकर सड़ जाए, चाहे वह भारत के हाथों मरे या उसी आतंकवाद के कारण जिसे उसने पाला और पोषित किया. यह नियति में लिखा है कि उसका अंत होगा."