गोवा अग्निकांड: 25 मौतों के बाद भागे लूथरा ब्रदर्स कल लौटेंगे भारत, दिल्ली एयरपोर्ट पर होगी गिरफ्तारी
Published on: 15 Dec 2025 | Author: Kuldeep Sharma
नॉर्थ गोवा के एक नाइटक्लब में हुए भीषण अग्निकांड ने देशभर को झकझोर दिया था. अब इस मामले में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है.
घटना के बाद विदेश भागे क्लब के सह-मालिक सौरभ और गौरव लूथरा को बैंकॉक से डिपोर्ट कर भारत लाया जा रहा है. गोवा पुलिस के मुताबिक, दोनों मंगलवार सुबह दिल्ली पहुंच सकते हैं, जहां से कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.
दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तारी की तैयारी
सूत्रों के अनुसार, लूथरा ब्रदर्स की फ्लाइट मंगलवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरेगी. वहां पहले से तैनात गोवा पुलिस की टीम दोनों को हिरासत में लेगी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की है कि सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. एयरपोर्ट से सीधे दोनों को कानूनी हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी.
ट्रांजिट रिमांड के लिए कोर्ट में पेशी
दिल्ली पहुंचने के बाद गोवा पुलिस दोनों आरोपियों को एक स्थानीय अदालत में पेश करेगी. पुलिस का उद्देश्य ट्रांजिट रिमांड हासिल करना है, ताकि कानूनी रूप से उन्हें दिल्ली से गोवा ले जाया जा सके. रिमांड मिलने के बाद जांच से जुड़े सभी दस्तावेजों और सबूतों के साथ उन्हें गोवा स्थानांतरित किया जाएगा.
कैसे हुआ था भयावह हादसा
यह मामला 6 दिसंबर 2025 की रात का है, जब नॉर्थ गोवा के अरपोरा गांव स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब में आग लग गई थी. जांच में सामने आया कि एक कार्यक्रम के दौरान इस्तेमाल किए गए इलेक्ट्रिक फायरक्रैकर्स लकड़ी की छत से टकरा गए, जिससे आग तेजी से फैल गई. इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थी.
बिना अनुमति चल रहा था नाइटक्लब
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह नाइटक्लब करीब 18 महीनों से बिना जरूरी सुरक्षा अनुमति के संचालित हो रहा था. क्लब का लाइसेंस भी समाप्त हो चुका था. इसके बावजूद बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे, जिससे आग जैसी आपात स्थिति में बचाव के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे.
विदेश भागने और प्रत्यर्पण की कहानी
आग लगने के कुछ ही घंटों बाद सौरभ और गौरव लुथरा थाईलैंड के फुकेट भाग गए थे. इसके बाद भारत सरकार ने उनके पासपोर्ट निलंबित कर दिए और इंटरपोल का ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया. थाई अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में लिया और अब डिपोर्टेशन प्रक्रिया के तहत भारत भेजा जा रहा है, जहां आगे की जांच चलेगी.