सरकार के खिलाफ फिर एकजुट हुआ विपक्ष, राहुल गांधी के घर पर हुई India Bloc की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Published on: 07 Aug 2025 | Author: Kuldeep Sharma
देश की मौजूदा राजनीतिक सरगर्मियों के बीच विपक्षी गठबंधन INDIA ने एक बार फिर अपनी रणनीति को धार देने के लिए एकता दिखाई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आवास पर आयोजित इस बैठक में देश के प्रमुख विपक्षी दलों के दिग्गज नेता पहुंचे. इम मीटिंग का एजेंडा साफ था, देशभर में हो रही घटनाओं पर साझा रणनीति बनाना और सरकार पर दबाव बनाना.
इस बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, डीएमके सांसद तिरुचि शिवा, राजद नेता तेजस्वी यादव और तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी जैसे दिग्गज नेता शामिल हुए. इस उपस्थिति ने विपक्ष की एकजुटता और सरकार के खिलाफ रणनीतिक एकता का संकेत दिया गया.
#WATCH | Delhi | TMC MP Abhishek Banerjee leaves from the residence of Lok Sabha LoP Rahul Gandhi after attending the meeting of the INDIA bloc. pic.twitter.com/3TiPVYkcaI
— ANI (@ANI) August 7, 2025
‘ऑपरेशन सिंदूर’ और कश्मीर मुद्दे पर चर्चा
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने बताया कि बैठक में 'ऑपरेशन सिंदूर', पहलगाम हमला और बिहार में चल रही विशेष मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया (SIR) जैसे मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई. विपक्ष का आरोप है कि बिहार में SIR प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है और इसका समय भी चुनावों से पहले शंका पैदा करता है. कश्मीर में बढ़ती हिंसा पर भी नेताओं ने चिंता जताई है.
#WATCH | Delhi | Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav, MP Dimple Yadav leave from the residence of Lok Sabha LoP Rahul Gandhi after attending the meeting of the INDIA bloc. pic.twitter.com/zZVvP67jJk
— ANI (@ANI) August 7, 2025
संसद में मामला उठाने के लिए विपक्ष तैयार
बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि INDIA गठबंधन इन सभी मुद्दों को संसद में पुरजोर तरीके से उठाएगा. उनका कहना था कि मतदाता सूची में छेड़छाड़, कश्मीर में हमलों और 'ऑपरेशन सिंदूर' जैसे संवेदनशील मामलों पर सरकार को जवाब देना ही होगा. उन्होंने संकेत दिया कि यदि जरूरत पड़ी तो विपक्ष संसद से सड़क तक आंदोलन का रास्ता भी अपना सकता है.
#WATCH | INDIA bloc members Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi, LoP Rajya Sabha Mallikarjun Kharge, NCP-SCP chief Sharad Pawar, Shiv Sena UBT chief Uddhav Thackeray, National Conference President Farooq Abdullah, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav, DMK MP… pic.twitter.com/RMTM9Yb4hB
— ANI (@ANI) August 7, 2025