India Pakistan Tension: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ाई गई एस जयशंकर की सुरक्षा, मिली बुलेटप्रूफ कार! MHA ने उठाए अहम कदम

Published on: 14 May 2025 | Author: Ritu Sharma
India Pakistan Tension: भारत-पाक सीमा पर बढ़े तनाव और हालिया आतंकी गतिविधियों के मद्देनज़र विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय (MHA) ने उनकी सुरक्षा को अपग्रेड करते हुए एक विशेष बुलेटप्रूफ कार मुहैया कराई है. इसके साथ ही दिल्ली स्थित उनके आवास के आसपास सुरक्षा घेरे को भी और कड़ा कर दिया गया है.
जेड श्रेणी सुरक्षा के तहत पहले से ही तैनात है सीआरपीएफ
बता दें कि डॉ. जयशंकर को पहले से ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की ओर से जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. इस सुरक्षा व्यवस्था में 33 कमांडो शामिल हैं, जो चौबीसों घंटे उनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं. वहीं, सुरक्षा बढ़ाने का फैसला हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद लिया गया है. इन घटनाओं के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है, जिससे डॉ. जयशंकर जैसे शीर्ष नेताओं को खतरा और ज्यादा गंभीर माना जा रहा है.
क्या होता है Z श्रेणी का सुरक्षा कवर?
बताते चले कि, भारत में जेड श्रेणी की सुरक्षा तीसरा सबसे उच्च स्तर मानी जाती है. इसमें 22 से अधिक सुरक्षा कर्मी शामिल होते हैं, जिनमें एनएसजी (NSG), स्थानीय पुलिस और CRPF के कमांडो होते हैं. इसके साथ ही कम से कम एक बुलेटप्रूफ वाहन, एस्कॉर्ट गाड़ियां और अन्य सुरक्षात्मक व्यवस्थाएं भी मौजूद रहती हैं.
पहले भी बढ़ाई जा चुकी है सुरक्षा
यह पहला मौका नहीं है जब डॉ. एस जयशंकर की सुरक्षा में इजाफा किया गया है. अक्टूबर 2023 में भी उनकी सुरक्षा को वाई से बढ़ाकर जेड श्रेणी में अपग्रेड किया गया था. उस समय इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) द्वारा संभावित खतरे के आधार पर यह निर्णय लिया गया था.
पिछली व्यवस्था में तैनात थे कई सुरक्षा कर्मी
हालांकि, पिछले सुरक्षा प्रबंधों के तहत, उनके आवास पर 12 सशस्त्र स्टेटिक गार्ड, छह PSO (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर), 12 एस्कॉर्ट कमांडो, तीन शिफ्टों में तैनात चौकीदार और तीन प्रशिक्षित ड्राइवर तैनात थे. यह सभी 24x7 तैनाती की योजना के तहत काम करते थे.