पाकिस्तान के पापों का पूरी लिस्ट सामने आई, LOC और इंटरनेशनल बॉर्डर में किन 26 जगहों पर की नापाक हरकत

Published on: 10 May 2025 | Author: Reepu Kumari
India Pakistan War: पाकिस्तान लगातार अपनी नापाक हरकतों को अंजाम दे रहा है. वो हर गंदी चाल अपना रहा है. इतना ही नहीं झूठी खबरें भी फैला रहा है. सोशल मीडिया पर भारत को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहा है. लेकिन भारत ने उसके हर हमले की तरह हर दावे को भी झूठा करार दिया है. भारत सबूतों के साथ पाकिस्तान की हर नापाक हरकत पर अपनी नजर बनाए हुए है. सेना जहां सीमा पर आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान के गाल लाल कर रही है तो वहीं देश के अंदर शासन और प्रशासन मिल कर लोगों को हर छोटी बात से अपडेट कर रही है.
लोगों को बचने के लिए तरीके बता रही है. हिम्मत दे रही है और भरोसा दिला रही है कि हम सेफ हैं. अब भारतीय सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय ने एक अपडेट दिया है. जिसके अनुसार अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर 26 स्थानों पर ड्रोन देखी गई है.
क्या है अपडेट
09-10 मई, 2025 की रात को पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर 26 स्थानों पर ड्रोन की बढ़ी हुई गतिविधि देखी गई. फिरोजपुर में सशस्त्र ड्रोन ने एक नागरिक क्षेत्र को निशाना बनाया.जिसमें एक स्थानीय परिवार के सदस्य घायल हो गए. भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा त्वरित कार्रवाई और काउंटर-ड्रोन सिस्टम का उपयोग करके सभी हवाई खतरों का सामना करना.
#OperationSindoor Updates:
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) May 10, 2025
- Heightened drone activity sighted at 26 locations along international border and LoC with Pakistan on the night on May 09-10, 2025
- Armed drone targeted a civilian area in Ferozepur injuring a local family members
- Prompt action and engaging of… pic.twitter.com/TKfrZDG75e
भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार रात को पाकिस्तान की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. जानकारी के मुताबिक, गुजरात के कच्छ जिले में पाकिस्तानी सीमा से आए छह ड्रोन और मिसाइलों को भारतीय वायुसेना (IAF) ने मार गिराया. इसमें से चार को कच्छ के नलिया एयरफोर्स स्टेशन से और दो को भुज एयरबेस से जवाबी कार्रवाई में तबाह किया गया.