Sanam Teri Kasam 2: भारत के खिलाफ बोलना पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन को पड़ा महंगा, हर्षवर्धन राणे ने छोड़ी 'सनम तेरी कसम 2'

Published on: 10 May 2025 | Author: Babli Rautela
Harshvardhan Rane Declines Sanam Teri Kasam 2: भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ते तनाव ने बॉलीवुड तक को प्रभावित किया है. बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे ने अपनी हिट फिल्म सनम तेरी कसम के सीक्वल सनम तेरी कसम 2 में काम करने से 'सम्मानपूर्वक इनकार' कर दिया है. इसका कारण उनकी सह-कलाकार, पाक एक्ट्रेस मावरा होकेन की ऑपरेशन सिंदूर को 'कायरतापूर्ण' बताने वाली टिप्पणी है.
10 मई 2025 को हर्षवर्धन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'मैं इस अनुभव के लिए आभारी हूं, लेकिन मेरे देश के खिलाफ की गई टिप्पणियों को पढ़ने के बाद, मैंने फैसला लिया है कि अगर पिछली कास्ट को दोहराया जाता है, तो मैं सनम तेरी कसम 2 का हिस्सा नहीं बनूंगा.'
'सनम तेरी कसम 2' से हर्षवर्धन ने किया इनकार
मावरा की टिप्पणी को 'अक्षम्य' बताते हुए हर्षवर्धन राणे ने कहा, 'मैं सभी देशों के कलाकारों का सम्मान करता हूं, लेकिन मेरे देश के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करूंगा. इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स खोने से मुझे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मैं अपने देश के गौरव पर आंच नहीं आने दूंगा.'
7 मई को मावरा ने X पर लिखा, 'पाकिस्तान पर भारत के कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करती हूं. निर्दोष नागरिकों ने जान गंवाई. अल्लाह हमारी रक्षा करे. #PakistanZindabad'. इस बयान के बाद भारतीय फैंस ने उन्हें ट्रोल किया, और कई ने उनकी टिप्पणी को 'भ्रामक' करार दिया. मावरा की बहन उर्वा होकेन ने भी बॉलीवुड के खिलाफ टिप्पणी की, जिससे विवाद और बढ़ा.
ऑपरेशन सिंदूर
ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी हमले (जिसमें 26 लोग मारे गए) के जवाब में 7 मई को शुरू किया गया. भारतीय सेना ने पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया. पाकिस्तान ने जवाब में 8-9 मई को ड्रोन हमले किए, जिन्हें भारत ने S-400 और काउंटर-UAS सिस्टम से नाकाम कर दिया.
सनम तेरी कसम (2016) में हर्षवर्धन और मावरा की जोड़ी को खूब पसंद किया गया. फरवरी 2025 में फिल्म के पुन: रिलीज ने इसे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पुन: रिलीज फिल्म बनाया, जिसने 34.15 करोड़ रुपये कमाए. सनम तेरी कसम 2 की घोषणा 2024 में हुई, और प्रशंसकों ने मावरा की वापसी की मांग की. हालांकि, भारत-पाक तनाव और मावरा की टिप्पणी ने इसकी संभावना को जटिल बना दिया.