IPL 2025 के लिए BCCI ने बना लिया प्लान, इन 3 शहरों में खेले जाएंगे बचे हुए मैच?

Published on: 10 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
आईपीएल 2025 भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते सस्पेंड कर दिया गया था. टूर्नामेंट के बाकी के मैच को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. अब ये अपडेट आ रहा है कि बीसीसीआई के पास बाकी के मैच को लेकर प्लान बना ली है. बोर्ड ने बचे हुए मैच के लिए साउथ की तीन शहरों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. बचे हुए 16 मैच बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में खेला जाएगा. हालांकि बीसीसीआई की तरफ से अभी तक जानकारी नहीं आई है.
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने बैकअप प्लान बना लिया है. अगर ऐसा होता है, तो ईडन गार्डन्स पहले से तय आईपीएल 2025 के फाइनल की मेज़बानी नहीं कर पाएगा. मूल कार्यक्रम के अनुसार, ईडन गार्डन्स को क्वालिफायर 2 और फाइनल की मेज़बानी करनी थी, जबकि क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर को क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर की मेज़बानी करनी थी.
इसी रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शुक्रवार को बीसीसीआई ने अनौपचारिक रूप से इस कॉल के बारे में फ्रैंचाइज अधिकारियों को सूचित किया. हालांकि, कुछ फ्रैंचाइज अधिकारियों ने संकेत दिया कि अगर बीसीसीआई को मई में आईपीएल 2025 सीजन को फिर से शुरू करने के लिए सरकार से हरी झंडी नहीं मिलती है, तो सीज़न का बचा हुआ हिस्सा साल के अंत में खेला जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड बोर्ड ने बीसीसीआई से किया संपर्क
विदेशी के खिलाड़ी वापस अपने देश लौटने लगे हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड बोर्ड ने बीसीसीआई से संपर्क किया था. आईपीएल 2025 में 74 में से 57 मैच पूरे हो चुके हैं. वहीं 58वां मैच 8 मई को पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा था, जिसे 10.1 ओवर के खेल के बाद रद्द कर दिया गया. BCCI ने अभी तक इस बात पर फैसला नहीं लिया है कि वह मैच फिर से खेला जाएगा या नहीं.
भारत और पाकिस्तान के बीच सस्पेंड हुआ था आईपीएल
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार तनाव के कारण टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला किया. शुक्रवार को बीसीसीआई ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि आईपीएल 2025 सीजन को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है और जल्द ही नए कार्यक्रम और आयोजन स्थलों की घोषणा की जाएगी.