क्या JF-17 से हुआ भारत के एयर डिफेंस सिस्टम S-400 को नुकसान? सीजफायर के बाद इंडियन आर्मी ने किया पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश

Published on: 10 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
भारत ने पाकिस्तान के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि उसके JF-17 लड़ाकू विमान ने भारत की S-400 वायु रक्षा प्रणाली और ब्रह्मोस मिसाइल अड्डे को नुकसान पहुंचाया. भारत-पाकिस्तान के बीच हाल के तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ी तल्खी के बीच, भारत ने इस्लामाबाद द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार को बेनकाब किया है.
पूरी तरह से गलत पाकिस्तान का दावा
पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसके JF-17 विमानों ने भारत की अत्याधुनिक S-400 प्रणाली और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को निशाना बनाकर नुकसान पहुंचाया. इस पर भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए इसे पूरी तरह गलत करार दिया. रक्षा मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरेशी ने साफ तौर पर कहा, 'पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने अपने JF-17 से हमारे S-400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाया, जो पूरी तरह गलत है.'
युद्धविराम के बाद भी दुष्प्रचार फैला रहा पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान ने संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता में पूर्ण और तत्काल युद्धविराम की घोषणा की है. इस समझौते के बाद भी पाकिस्तान द्वारा दुष्प्रचार का सहारा लेना क्षेत्रीय शांति के लिए चुनौती बना हुआ है. भारत ने इस तरह की गलत सूचनाओं को तुरंत खारिज करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है. कर्नल कुरेशी ने कहा कि भारत की रक्षा प्रणालियां पूरी तरह सुरक्षित और कार्यरत हैं.
युद्धविराम एक महत्वपूर्ण कदम
यह युद्धविराम दोनों देशों के बीच तनाव कम करने और शांति स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. भारत ने स्पष्ट किया कि वह क्षेत्रीय स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन किसी भी दुष्प्रचार या उकसावे का जवाब देने में सक्षम है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इस समझौते का स्वागत किया है.